script78 सालों से एक भी गेस्ट नहीं आया इस 10000 कमरों वाले होटल में… पीछे छिपा है डरावना सच | There has not been a single guest since 78 years in this hotel | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

78 सालों से एक भी गेस्ट नहीं आया इस 10000 कमरों वाले होटल में… पीछे छिपा है डरावना सच

ये आलीशान होटल आजतक वीरान है, यहां कोई भी गेस्ट नहीं आता

Feb 17, 2018 / 11:11 am

Ravi Gupta

Germany,luxury,hotel,Haunted,Guests,deserted houses,10000 Rooms,
जर्मनी में एक होटल है। जिसमें तकरीबन 10 हजार के आसपास कमरे हैं। इस आलीशान होटल की जो सबसे अलग बात है, वो इस होटल में पिछले 78 साल में भी एक भी गेस्ट का न आना है। ये होटल ऐसा होटल है जहां कोई भी गेस्ट नहीं आता। गेस्ट न आने की वजह जानेंगे तो आप भी हैरान रह जाएंगे। जर्मनी के रियूगेन आइलैंड में बाल्टिक सागर के किनारे बना ये नाजी होटल गेस्ट न आने की वजह से विश्व में प्रसिद्ध है।
दरअसल इस होटल में गेस्ट न आने के कारण इस होटल को अब लग्जरी रिजॉर्ट और अपार्टमेंट में तब्दील कर दिया गया है। हालांकि ऐसा नहीं है कि इस होटल का आजतक कभी इस्तेमाल नहीं किया गया। बल्कि ये होटल कई कामों में इस्तेमाल हुआ है। होटल में अपार्टमेंट लगभग 95 फीसदी बिक चुके हैं। यही नहीं इस होटल में स्पा, रिजॉर्ट और रेस्टोरेंट्स भी हैं।
बता दें कि इस आलीशान होटल को बनाने में तीन साल लगे थे। ये होटल 1939 में नाजियों द्वारा बनवाया गया था। होटल बनाने की वजह थी वो यहां आकर मजे कर सकें। इसके साथ ही अपनी शक्ति का प्रदर्शन भी कर सकें। इसके अलावा नाजियों का जर्मन के कर्मचारियों को अपनी विचारधारा के बारे में बताना था। बता दें कि इस होटल में 8 इमारतें हैं। 10 हजार कमरों वाला ये होटल साढ़े 4 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इस होटल को बनाने के लिए तकरीबन 9 हजार मजदूरों काम किया था। अब इस होटल को डेवलपर्स वाले होलिडे अपार्टमेंट्स बनाने की सोच रहे हैं।

Hindi News / world / Miscellenous World / 78 सालों से एक भी गेस्ट नहीं आया इस 10000 कमरों वाले होटल में… पीछे छिपा है डरावना सच

ट्रेंडिंग वीडियो