विश्‍व की अन्‍य खबरें

अगर नहीं है पुनर्जन्म पर विश्वास, तो देखें ये तस्वीरें, आखें रह जाएंगी फटी की फटी

12 Photos
Published: January 13, 2018 02:07:57 pm
1/12

अनुवांशिकता की लाटरी में कभी-कभी ऐसा भी होता है की किसी का जैकपॉट लाग जाता है कैसा लगे जब अचानक कोई बच्चा अपने पापा या दादा की हूबहू तस्वीर लेकर आये, उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि बीच की पीढियां जैसे गायब ही हो गई है और उस इंसान का पुनर्जन्म हुआ है। लेकिन अब सर्वव्यापक कैमरे और “सेल्फी फीवर” के युग में हमारे पास तुलना करने को बहुत सारी चीजें मौजूद हैं।

2/12

ये तस्वीर बिलकुल अकल्पनीय है अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के 11वीं पीढ़ी उनके जैसी ही दिखती हैं।

3/12

दादी और पोती ऐसा नहीं लग रहा है की यह किसी एक ही व्यक्ति की तस्वीर है? कोई भी इनके बीच असमानता नहीं बता सकते।

4/12

परदादी और परपोती की यह तस्वीर साबित करती है कि डीएनए हमें अचम्भे में डाल सकती है। कई पीढ़ियों के बाद ऐसा होना अद्भुत है और यहां तक की वेशभूषा भी एक समान है।

5/12

माँ और बेटे के बीच कमाल की समानता।

6/12

माँ और बेटी के बीच समानता का उत्कृष्ट उदाहरण। अगर आप इनके बालों के रंग को सम्पादित कर दें तो कोई इसमें भिन्नता नहीं बता सकता।

7/12

यह अद्भुत संयोग है सिर्फ दोस्तों में ही समानता नहीं होती बल्कि उनके बेटों में भी समानता होती हैं।

8/12

पिता-बेटा-पोता तीनों एक जैसे, तीनों पीढ़ी के लोगों में गजब की समानता।

9/12

पिता और बेटी एक जैसे, अगर इनके बालों की लम्बाई एक जैसी होती तो दोनों के बीच अंतर करना बहुत मुश्किल हो जाता।

10/12

कमाल है! ये दोनों दादा और पोते की तरह बिलकुल भी नहीं लग रहे हैं।

11/12

पिता और बेटे के बीच की समानता को दिखाने के लिए उनकी तस्वीर को तीन अलग-अलग कोणों से ली गई है।

12/12

माँ और बेटी के बीच अद्भुत समानता। इस तस्वीर को थोड़ा सा घुमायें और आप पाएंगे कि ये दोनों तो बिलकुल एक जैसी हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.