script

अमेरिका में कुदरत की दोहरी मार, कोरोना के बाद टॉरनेडो ने मचाई भारी तबाही, हजारों लोग बेघर

locationनई दिल्लीPublished: Apr 14, 2020 07:46:43 am

-कोरोना ( COVID-19 ) के बाद अब टॉरनेडो ( Tornado in USA ) तूफान ने कई शहरों भारी तबाही मचाई है। जिसके चलते सैकड़ों इमारतें ध्वस्त हो गई। इसके अलावा हजारों लोग बेघर हो गए।-दुनिया में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में कुदरत की दोहरी मार पड़ी है। -अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टॉरनेडो तूफान के चलते 20 लोगों की मौत हो गई।-नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार जानलेवा तूफान दक्षिण और खाड़ी तट के 50 से अधिक हिस्सों में तबाही मचा सकता है।

tornadoes thunderstorm in mississippi louisiana america after covid-19

दुनिया में कोरोना वायरस ( coronavirus ) से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका में कुदरत की दोहरी मार पड़ी है। कोरोना ( COVID-19 ) के बाद अब टॉरनेडो ( Tornado ) तूफान ने कई शहरों भारी तबाही मचाई है। जिसके चलते सैकड़ों इमारतें ध्वस्त हो गई। इसके अलावा हजारों लोग बेघर हो गए। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान टॉरनेडो तूफान के चलते 20 लोगों की मौत हो गई।

america_01.jpg

इसी बीच राहत बचाव का कार्य जारी है। बता दें कि कोरोना वायरस ( Coronavirus in US ) की वजह से अमेरिका में अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है।

कोरोना की मार झेल रहे अमरीका पर मंडराने लगा एक और खतरा, अलर्ट जारी

https://twitter.com/CityofMonroe/status/1249444347881365507?ref_src=twsrc%5Etfw

दक्षिणी क्षेत्र में स्थिति मिसिसिपी और लुइसियाना ( Tornado inMississippi and Louisiana ) राज्यों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। मिसिसिपी में बादल फटने की वजह से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों लोग बेघर हो चुके है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, यह बवंडर ‘विनाशकारी” क्षति का कारण बना। राष्ट्रीय मौसम सेवा ( NWS ) ने बवंडर को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है।

america_02.jpg

नेशनल वेदर सर्विस के स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर (SPC) के अनुसार जानलेवा तूफान दक्षिण और खाड़ी तट के 50 से अधिक हिस्सों में तबाही मचा सकता है।

धरती के साथ अब आसमान में भी मंडरा रहा कोरोना का खतरा ! जानें कैसे ?

https://twitter.com/JesseKelleywx?ref_src=twsrc%5Etfw

सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त
टॉरनैडो ने सबसे ज्यादा अमेरिका के दक्षिण राज्य मिसिसिपी, लुसियाना में कहर बरपाया है। यहां 400 से ज्यादा मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बिजली के पोल उखड़ जाने से कई शहरों की बिजली गुल हो गई। राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग ने बताया कि मिसिसिपी के अन्य हिस्सों में तेज हवाएं चलीं और अलबामा राज्य रेखा के पास मेरिडियन के उत्तर में एक बवंडर देखा गया था।

ट्रेंडिंग वीडियो