script

किम जोंग उन की धमकी पर ट्रंप ने संभाले रिश्ते, ट्वीट करके तानाशाह की तारीफ की

Published: Jan 02, 2019 11:56:59 am

Submitted by:

Mohit Saxena

कहा, वह उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं

kim

किम जोंग उन की धमकी पर ट्रंप ने संभाले रिश्ते, ट्वीट करके तानाशाह की तारीफ की

वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के नव वर्ष के संबोधन में अमरीका प्रति तल्की सामने आई है। उन्होंने साफ कहा कि अमरीका अगर उन पर ज्यादा दबाव डालता है तो वह इस संबंध से दूरी बना सकते हैं। इसके जबाब में को मंगलवार अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर किम जोंग का गुस्सा शांत करने कोशिश की है। उन्होंने कहा कि वह उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन से मुलाकात को लेकर उत्सुक हैं। वह जानते है कि किम अब कोई भी परमाणु परीक्षण नहीं करेंगे और न ही वह इस तरह के हथियार किसी दूसरे देश को देंगे।
बीते साल जून में हुई थी मुलाकात

गौरतलब है कि किम ने एक दिन पहले ही अपने नववर्ष के संबोधन में कहा था कि यदि अमरीका उत्तर कोरिया के खिलाफ दबाव बनाना और प्रतिबंध जारी रखता है, तो वह अपने नरम रुख पर विचार करने को बाध्य होगा। उत्तर कोरिया के शासक के भाषण का हवाला देते हुए ट्रंप ने ट्वीट किया है कि वह चेयरमेन किम से मिलने को लेकर बहुत ही उत्सुक है। उन्हें यह अहसास है कि उत्तर कोरिया में आर्थिक क्षमता कूट-कूटकर भरी है। ट्रंप ने ट्वीट में लिखा कि किम जोंग उन कहते हैं कि उत्तर कोरिया कोई परमाणु हथियार नहीं बनाएगा,उनका परीक्षण नहीं करेगा और न ही उन्हें किसी और को देगा और वह राष्ट्रपति ट्रंप से किसी भी वक्त मिलने को तैयार हैं।’ बीते साल जून में ट्रंप और किम के बीच सिंगापुर में बातचीत हुई थी और दोनों नेताओं के बीच उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण और अन्य मुद्दों पर सहमति बनी थी।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो