scriptट्यूनीशिया: आतंकी ने पहले हंसाया, फिर मौत की नींद में सुलाया | Tunisia: Toll of deceased reaches 39, IS stakes claim of attack | Patrika News

ट्यूनीशिया: आतंकी ने पहले हंसाया, फिर मौत की नींद में सुलाया

Published: Jun 27, 2015 12:11:00 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

एक पर्यटक ने बताया कि आतंकी दूसरे पर्यटकों को जोक्स सुना रहा था, इसके बाद उसने छाते से गन निकालकर फायरिंग करनी शुरू कर दी

Terrorist Attack

Terrorist Attack

काहिरा। ट्यूनीशिया के एक होटल में कल हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। वहीं हमले में बचे एक पर्यटक ने बताया कि आतंकी पर्यटक बनकर होटल में दाखिल हुआ। वह बहुत ही सामान्य दिख रहा था और दूसरे पर्यटकों को जोक्स सुना रहा था। इसके बाद उसने छाते से गन निकालकर फायरिंग करनी शुरू कर दी।





















आईएस ने हमले बढ़ाने का आग्रह किया
आईएस ने ट्वीटर पर एक बयान में कहा कि खलीफा अबू यहया एल कैरोनी के हमारे लोग भारी सुरक्षा के बावजूद इंपीरियल होटल को निशाना बनाने में सफल रहे। बयान में यह भी कहा गया कि होटल पर हमले में 40 लोग मारे गए। आईएस ने अपने समर्थकों से रमजान के दौरान हमले बढ़ाने का आग्रह किया है। इसमें उन्होंने हमलावर का एक फोटो भी जारी किया है, जिसमें वह राइफल लिए हुए है। हालांकि जहां पर वह टहल रहा है उस जगह की पहचान के बारे में नहीं बताया गया है।
ये भी पढ़ेंः फ्रांस, कुवैत और ट्यूनीशिया में आतंकी हमले, 63 लोगों की मौत
फ्रांस, कुवैत और ट्यूनीशिया में आतंकी हमले, 63 लोगों की मौत – See more at: http://www.patrika.com/news/asia/terrorist-attack-on-france-kuwait-and-tunisia-41-people-killed-1059248/#sthash.gXvM0thO.dpuf
tunisia 02































छाते में छुपाकर रखी थी राइफल
उल्लेखनीय है कि ट्यूनीशिया में रिसार्ट के लिए प्रसिद्ध सुजे शहर के मरहबा होटल के बीच और पूल पर पर्यटक की वेश में आये एक हमलावर ने अपने छाते में छुपाकर रखे गये राइफल से जमकर तबाही मचायी। यह शहर राजधानी ट्यूनिस से 140 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। गोलियों की बौछार से डरे पर्यटक बचने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे।
tunisia 01





















होटल के कर्मचारियों के अनुसार हमलावर युवा और अकेला था। उसने पर्यटकों की तरह शार्ट्स पहना हुआ था। पुलिस की कार्रवाई में हमलावर भी मारा गया। स्थानीय रेडियो ने एक अन्य हमलावर के गिरफ्तार किए जाने की खबर दी है, लेकिन पुलिस ने न तो इस गिरफ्तारी से इनकार किया है और न ही इसकी पुष्टि की है। ट्यूनीशिया में इस साल का यह दूसरा बड़ा आतंकवादी हमला है। इससे पहले बोर्दो संग्रहालय में हमलावरों ने 21 विदेशी पर्यटकों को अपनी गोलियों का शिकार बनाया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो