scriptपाक पीएम इमरान से मुलाकात का असर! तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने UNGA में उठाया कश्मीर मुद्दा | Turkey President Erdogan raises Kashmir Issue in UNGA | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

पाक पीएम इमरान से मुलाकात का असर! तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने UNGA में उठाया कश्मीर मुद्दा

एर्दोगन ने कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को बताया असफल
UNGA में संबोधम से पहले एर्दोगन ने की थी पाक पीएम से मुलाकात

नई दिल्लीSep 25, 2019 / 10:11 am

Kapil Tiwari

Turkish President Tayyip Erdogan

न्यूयॉर्क। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया। एर्दोगन ने कहा कि दक्षिण एशिया की स्थिरता और समृद्धि को कश्मीर से अलग नहीं किया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण में एर्दोगन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के बावजूद भारतीय कश्मीर में ’80 लाख लोग फंसे हुए हैं।’

72 साल पुराने कश्मीर मुद्दे को न्याय और निष्पक्षता से करें समाधान

तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि सुरक्षित भविष्य के लिए संघर्ष के बजाय बातचीत के जरिए कश्मीर के मुद्दे को सुलझाना अनिवार्य बनाया जाए। एर्दोगन ने आगे कहा 72 साल पुराने कश्मीर मुद्दे को न्याय और निष्पक्षता के आधार पर बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए।

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आलोचना

अपने भाषण के दौरान एर्दोगन ने कश्मीर संघर्ष पर ध्यान देने में विफल रहने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आलोचना की। एर्दोगन ने कहा, ‘कश्मीरी लोगों के अपने पाकिस्तानी और भारतीय पड़ोसियों के साथ एक सुरक्षित भविष्य के लिए, समस्या का समाधान बातचीत और न्याय के आधार पर करना जरूरी है, लेकिन टकराव के माध्यम से नहीं।’

इमरान-एर्दोगन की मुलाकात

आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और एर्दोगन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र के मौके पर मुलाकात की थी। इसके बाद यह टिप्पणी आई। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार खान ने उनके साथ द्विपक्षीय संबंधों और भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दर्जे को 5 अगस्त को निरस्त किए जाने की ‘अवैध और एकतरफा कार्रवाइयों’ के बाद की ताजा स्थिति पर चर्चा की।

Home / world / Miscellenous World / पाक पीएम इमरान से मुलाकात का असर! तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने UNGA में उठाया कश्मीर मुद्दा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो