script

फिलीपींस: चर्च के बाहर दो बम धमाके, 27 लोगों की मौत

locationनई दिल्लीPublished: Jan 27, 2019 01:46:49 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

धमाका कैथलिक चर्च के बाहर हुआ जब यहां पर लोग एक समारोह में शरीक हुए थे

blast

फिलीपीन द्वीप में एक चर्च पर दो बम धमाके, 19 लोगों की मौत

मनीला। दक्षिणी फिलीपींस स्थित एक चर्च के बाहर दो बम धमाकों में करीब 27 लोगों की मौत हो गई। सेना के अनुसार यह हमला इस्लामिक आतंकवादी समूह ने कराया है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार पहला धमाका कैथलिक चर्च के बाहर हुआ जब यहां पर लोग एक समारोह में शरीक हुए थे। वहीं दूसरा धमाका थोड़ी देर बाद हुआ। इस हमले में पांच सैनिक और 14 नागरिक मारे गए। वहीं 77 लोग घायल हो गए। लेफ्टीनेंट करनल बेसना के अनुसार यह धमके आतंकवाद से जुड़े हुए हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है।
इस्लामिक आतंकवादी समूह का खौफ

इस द्वीप पर इस्लामिक आतंकवादी समूह सरगना अबू सय्यफ का खौफ है। उसने इससे पहले भी कई आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है। पिछले हफ्ते यहां पर चुनाव के जरिए मतदाताओं ने अपना नेता चुना था। क्षेत्र में शांति के लिए यह मतदान कराए गए थे। दशकों की लड़ाई के बाद शांति और विकास के लिए लोगों यहां पर अपने मतों का अधिकार चुना था। बताया जा रहा है कि लोकतांत्रिक गतिविधियों को रोकने के लिए इस्लामिक समूह यहां पर आशांति फैलाना चाहता है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो