scriptब्रिटेन की हाईकोर्ट से नीरव मोदी को बड़ा झटका, 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई हिरासत | UK High Court Extended Nirav Modi Custody till 17 October | Patrika News

ब्रिटेन की हाईकोर्ट से नीरव मोदी को बड़ा झटका, 17 अक्टूबर तक बढ़ाई गई हिरासत

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2019 10:33:41 am

Submitted by:

Anil Kumar

नीरव मोदी फिलहाल दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में कैद है
नीरव मोदी के प्रत्यर्पण पर अगले साल मई में सुनवाई शुरू हो सकती है

nirav_modi.jpeg

लंदन। पंजाब नेशनल बैंक से हजारों करोड़ रुपए लेकर फरार चर रहे भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को एक और बड़ा झटका लगा है। ब्रिटेन की एक अदालत ने नीरव मोदी की कस्टडी 17 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।

अदालत ने कहा कि अगले साल मई में नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर सुनवाई शुरू करने की दिशा में हम काम कर रहे हैं।

ब्रिटेन की हाईकोर्ट से नीरव मोदी को झटका, जमानत याचिका खारिज

मनी लॉंड्रिंग के आरोपी 48 वर्षीय नीरव मोदी को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेस किया गया था। सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि उसके प्रत्यर्पण मुकदमे की सुनवाई अगले साल मई में 11 से 15 मई के बीच चलने की उम्मीद है।

बता दें कि सुनवाई के दौरान सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी भी कोर्टरूम में मौजूद थे। ब्रिटेन की अदालत के मुताबिक, लंबित प्रत्यर्पण मामलों में प्रत्येक 28 दिन के बाद सुनवाई करना जरूरी होता है।

nirav.jpeg

वैंड्सवर्थ जेल में कैद है नीरव मोदी

आपको बता दें भारत सरकार के आरोपों पर स्कॉटलैंड यार्ड (लंदन महानगर पुलिस) ने नीरव मोदी को 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में कैद है। वैंड्सवर्थ जेल इंग्लैंड की सबसे अधिक भीड़-भाड़ वाली जेल है।

नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस, बचना मुश्किल

सॉलिसिटर आनंद दूबे और बैरिस्टर क्लेयर मॉन्टगोमरी ने नीरव मोदी की गिरफ्तारी के बाद से चार बार जमानत याचिका दायर की, लेकिन कोर्ट ने हर बार खारिज कर दिया।

इससे पहले जमानत याचिका को खारिज करते हुए जून में रॉयल कोर्ट्स ऑफ जस्टिस के जज जस्टिस इंग्रिड सिमलर ने कहा था कि इस बात का पक्का आधार मौजूद है कि नीरव मोदी सरेंडर नहीं करता, क्योंकि उसके पास फरार होने के पूरे साधन मौजूद हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो