scriptहर साढ़े चार दिन में एक पत्रकार की मौत | UNESCO data shows one journalist is killed in every 5 days | Patrika News

हर साढ़े चार दिन में एक पत्रकार की मौत

Published: Nov 03, 2016 09:34:00 am

यूनेस्को ने हैरान करने वाले आकंड़े जारी किए हैं।

War zone

War zone

लंदन. दुनियाभर में हर साढ़े चार दिनों में एक पत्रकार की मौत हो जाती है। यूनेस्को ने हैरान करने वाले आकंड़े जारी किए हैं।

Image result for journalist died

– 4.5 दिन में दुनियाभर में एक पत्रकार की मौत होती है
– 827 पत्रकार 2006-2015 के बीच मार दिए गए
– 115 पत्रकारों की मौत बीते साल हुई
– 59 फीसदी पत्रकारों की मौत दो साल में हुई जहां टकराव की स्थिति

Image result for indian journalist

अरब मुल्कों में बुरा हाल

-213 पत्रकार जो दो साल में मारे गए उनमें से 78 अरब मुल्कों में मरे
– 90 फीसदी मौैत स्थानीय पत्रकारों की होती है दुनियाभर में
– 04 देश अरब के सबसे खतरनाक, इराक, सीरिया आदि शामिल

Image result for indian journalist

कहां ज्यादा खतरा

– इराक
– सीरिया
– यमन
– लिबिया
– भारत
– लैटिन अमरीकी राज्य

Image result for reporters india

किन कारणों से मरते हैं

– गृह युद्ध व आतंक पर रिपोर्टिंग करते वक्त
– स्थानीय बदमाशों के खिलाफ लिखने पर
– नेताओं द्वारा मरवा दिया जाता है
– खराब हाल में रिपोर्टिंग के वक्त स्वास्थ्य बिगडऩे से
– कम तनख्वाह मिलने के कारण आत्महत्या 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो