Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूयॉर्क: कोरोना का टीका न लगवाने पर ब्राजील के राष्ट्रपति ने रेस्तरां के बाहर खाया पिज्जा

न्यूयॉर्क के रेस्तरा में बिना कोविड टीकाकरण के प्रवेश की अनुमति नहीं है।

less than 1 minute read
Google source verification
Jair Bolsonaro

Jair Bolsonaro

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के सम्मेलन में शामिल होने अमरीका में न्यूयॉर्क आए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो को पहली रात सड़क किनारे पिज्जा खाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

ऐसा इस कारण हुआ क्योंकि बोलसोनारो ने अभी तक कोरोना टीके की एक भी खुराक नहीं ली थी। न्यूयॉर्क के रेस्तरा में बिना कोविड टीकाकरण के प्रवेश की अनुमति नहीं है। इस नियम के कारण ब्राजील के राष्ट्रपति को रेस्तरां के अंदर आने नहीं दिया गया।

ये भी पढ़ें: UNGA में अमरीकी राष्ट्रपति ने आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई का वादा किया, कहा-शांतिपूर्ण प्रयासों का हमेशा देंगे साथ

उनके प्रतिनिधिमंडल में शामिल दो कैबिनेट मंत्रियों ने उनकी तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह न्यूयॉर्क की सड़क पर पिज्जा खाते देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि बोलसोनारो कोरोना वायरस महामारी के लगाए जाने वाले टीकों को संदेह की नजर से देखते हैं।

न्यूयॉर्क के लिए निकलने से पहले उन्होंने कहा था कि मेरे शरीर का इम्यून सिस्टम (प्रतिरक्षा तंत्र) इतना मजबूत है कि कोरोना वायरस का आसानी से मुकाबला कर सकता है।

ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन सोमवार को एक बैठक में बोलसोनारो से सवाल पूछा था कि क्या उन्होंने टीकाकरण करवा लिया है। इसके जवाब में बोलसोनारे ने कहा था, 'नहीं, अभी नहीं।'

गौरतलब है कि न्यूयॉर्क के मेयर ने शहर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के कार्यक्रम से पहले इसमें शामिल होने वाले सभी देशों के अध्यक्षों से टीका लगवा लेने की अपील की है। मेयर बिल डे ब्लेसियो ने एक प्रेसवार्ता में कहा था कि अगर आप टीका नहीं लगवाना चाहते हैं तो यहां पर आने की जरूरत नहीं।