विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीका ने सीरिया से वापस बुलाई सेना, आदेश पर लगी मुहर

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सीरिया में तैनात अमरीकी सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था।

नई दिल्लीDec 24, 2018 / 06:03 pm

Navyavesh Navrahi

अमरीका ने सीरिया से वापस बुलाई सेना, आदेश पर लगी मुहर

पेंटागन की ओर से जानकारी दी गई है कि सीरिया में तैनात अमरीकी सैनिकों को वापस बुलाने के आदेश पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार- सीरिया में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के विरुद्ध युद्ध में मदद के लिए तैनात किए गए अमरीकी सैनिकों को वापस बुलाने के आदेश पर हस्ताक्षर हुए हैं। रिपोर्ट में अमरीकी सेना के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी गई है। अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है।
बता दें, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सीरिया में तैनात अमरीकी सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि जिहादी संगठनों का सफाया कर दिया गया है। जबकि अमरीका के कुछ नेताओं तथा अमरीका के अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों को लगता है कि यह कदम उठाने में जल्दबाजी की गई है। क्योंकि इससे पहले से ही सकंटग्रस्त क्षेत्र और भी अस्थिर पैदा हो सकती है।
गौर हो, कुछ समय पहले अमरीका ने अफगानिस्तान से भी अपने आधे सैनिक वापस बुलाने का फैसला किया था। इसके बाद ही अमरीकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस और आईएस रोधी गठबंधन के अमरीकी राजनयिक ब्रेट मैक्गर्क ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Home / world / Miscellenous World / अमरीका ने सीरिया से वापस बुलाई सेना, आदेश पर लगी मुहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.