script

सीरिया में अमरीकी अगुवाई वाली गठबंधन सेना ने तीन हजार लोगों को मारा

Published: Sep 24, 2018 09:53:19 am

Submitted by:

Mohit Saxena

सीरिया में जंग की स्थिति पर नजर रखने वाले ब्रिटेन स्थित संगठन ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने रविवार को यह जानकारी दी

syria

सीरिया में अमरीकी अगुवाई वाली गठबंधन सेना ने तीन हजार लोगों को मारा

बेरूत। सीरिया में इस्लामिक स्टेट के सफाए के लिए गठबंधन सेनाएं लगातार हमले कर रही हैं। इन हमलों में आम नागरिक भी प्रभावित हुए हैं। चार साल पहले शुरू हुए इन हमलों में अब तक तीन हजार से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है। सीरिया में जंग की स्थिति पर नजर रखने वाले ब्रिटेन स्थित संगठन ‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने रविवार को यह जानकारी दी है। अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने सीरिया और पड़ोस के इराक में हजार नागरिकों की मौत की बात कही है। साथ ही उसने कहा है कि आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं हो इसके लिए हर मुमकिन कोशिश की जाती है। गठनबंधन की सेना ने अगस्त 2014 से इराक में आईएस के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू किया था।
सीरिया: गिरफ्त में आया IS का संदिग्ध सदस्य, चार सालों से था सक्रिय

हर संभव उपाए किए गए

संगठन ने रविवार को कहा कि सीरिया में हमले की शुरुआत के बाद से तीन हजार नागरिकों की मौत हो चुकी है। ऑब्जरवेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा कि मारे जाने वालों में 826 बच्चे और 615 महिलाएं हैं। हालांकि, अमेरिकी गठबंधन सेना का कहना है कि नागरिकों की जान बचाने के लिए हवाई हमले में हर संभव उपाय किया जाता है।
असद सरकार को हटाना चाहता है अमरीका

सीरिया में बशर अल असद सरकार को हटाने के लिए अमरीका और गठबंधन सेना लगातार हमला कर रही हैं। वह इस्लामिक स्टेट पर हमला के साथ असद सरकार को बदलना चाहती हैं। उनका मानना है कि सीरिया में यह अस्थिरता असद के कारण हुई है। वहीं रूस असद सरकार का हिम्मायती है और वह अमरीका को ऐसा करने से रोक रहा है। वह असद की सुरक्षा में लगा हुआ है। रूस का कहना की असद सरकार को बदनाम किया जा रहा है। वह पिछले काफी समय से विद्रोहियों से लोहा ले रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो