scriptअमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप मेक्सिको के ड्रग कार्टेल को आतंकी समूह के रूप में नामित करेंगे | US President Trump will name Mexico's drug cartel as a terrorist group | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप मेक्सिको के ड्रग कार्टेल को आतंकी समूह के रूप में नामित करेंगे

ट्रंप ने कहा वे ड्रग कार्टेल को आतंकी संगठन के रूप में नामित करने के लिए पिछले 90 दिनों से इस पर काम कर रहे हैं
मेक्सिकन ड्रग कार्टेल्स द्वारा हाल ही में अमरीका में नौ मॉर्मोन महिलाओं और बच्चों की हत्या कर दी गई थी

नई दिल्लीNov 27, 2019 / 10:54 pm

Anil Kumar

trump.jpeg

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ऐलान।

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका, मेक्सिको के मादक पदार्थ तस्कर समूहों को (ड्रग कार्टेल) को विदेशी आतंकी संगठनों के रूप में नामित करेगा।

डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक रेडियो साक्षात्कार के दौरान इस मुद्दे पर पूछे जाने पर कहा, ‘मैं कार्टेल को आंतकी संगठन के रूप में नामित करूंगा।’ समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि वह ‘पिछले 90 दिनों से इस पर काम कर रहे हैं।’

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘आप जानते हैं, नामित करना इतना आसान नहीं है। आपको एक प्रक्रिया से गुजरना होगा और हम उस प्रक्रिया में अच्छी तरह से हैं।’

जब उनसे पूछा गया कि आतंकी संगठन के रूप में नामित करने के बाद वह क्या कदम उठाएंगे और क्या ड्रोन हमले की संभावना है तो उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं बताना चाहता कि मैं क्या करने जा रहा हूं।’

मेक्सिकन ड्रग कार्टेल्स द्वारा हाल ही में अमरीका में नौ मॉर्मोन महिलाओं और बच्चों की हत्या के बाद इसकी हिंसा ने नए सिरे से ध्यान आकर्षित किया है। इन महिलाओं और बच्चों के पास अमेरिका और मेक्सिको दोनों की नागरिकता थी।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Home / world / Miscellenous World / अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप मेक्सिको के ड्रग कार्टेल को आतंकी समूह के रूप में नामित करेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो