scriptअमरीका ने दिया पाकिस्तान को झटका, वीजा अवधि पांच महीने से घटाकर तीन महीने करने का फैसला | US reduces visa duration for Pakistani citizens | Patrika News

अमरीका ने दिया पाकिस्तान को झटका, वीजा अवधि पांच महीने से घटाकर तीन महीने करने का फैसला

locationनई दिल्लीPublished: Mar 06, 2019 01:57:31 pm

– अमरीका ने दिया पाकिस्तान को बड़ा झटका – वीजा की अवधि पांच महीने से घटाकर तीन महीने की गई- इस्लामाबाद स्थित अमरीकी दूतावास ने दी जानकारी

US-PAKISTAN

अमरीका ने दिया पाकिस्तान को झटका, वीजा अवधि पांच महीने से घटाकर तीन महीने करने का फैसला

इस्लामाबाद। अमरीका ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए उसके नागरिकों के लिए वीजा की अवधि पांच महीने से घटाकर तीन महीने कर दी है। अमरीकी सरकार ने फैसला किया है वह पाकिस्‍तान के नागरिकों को तीन महीने से ज्‍यादा का वीजा नहीं देगी। इस्लामाबाद स्थित अमरीकी दूतावास के प्रवक्ता ने मंगलवार देर शाम कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा की अवधि पांच महीने से घटाकर तीन महीने कर दी गई है। यह घोषणा उन पाकिस्तानी पत्रकारों पर भी लागू होगी। इन्हें भी तीन महीने के लिए वीजा जारी किया जाएगा।

https://twitter.com/ANI/status/1103129204030345216?ref_src=twsrc%5Etfw
पाकिस्तान को झटका

अमरीका ने पाक को झटका देते हुए यह बड़ा फैसला किया है। अमरीका ने पाकिस्तानियों के लिए वीजा आवेदन शुल्क भी बढ़ाकर 160 से 192 डॉलर कर दिया है। पाक स्थित अमरीकी दूतावास के प्रवक्ता के अनुसार ताजा कदम पाकिस्तानी सरकार द्वारा वीजा नीति और शुल्क में संशोधन के जवाब में किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि इस्लामाबाद ने अमरीकी नागरिकों के लिए वीजा अवधि और कम करने और फीस बढ़ाने के लिए पहले ही कदम उठा लिए थे। प्रवक्ता ने यह भी साफ किया कि सरकारी अधिकारियों को वीजा जारी करना अमरीकी प्रशासन द्वारा उनकी कार्य अवधि को देखते हुए निर्धारित किया जाएगा। आपको बता कि इससे पहले मई में पाक विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी राजनयिकों पर अमरीकी प्रतिबंधों के लागू होने के एक दिन बाद अमरीकी राजनयिकों पर पारस्परिक यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा की थी।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

ट्रेंडिंग वीडियो