scriptअमरीका: 2021 के लिए 65,000 एच-1 बी वीजा कैप प्राप्त हुए | US says H-1B cap for 2021 reached; all 65,000 visas taken | Patrika News

अमरीका: 2021 के लिए 65,000 एच-1 बी वीजा कैप प्राप्त हुए

locationनई दिल्लीPublished: Mar 30, 2020 08:04:36 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlights

USCIS एक संघीय एजेंसी है जो स्क्रीनिंग के जरिए H-1B का आवंटन करती है।
यह प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी।

h1b visa

अमरीका जाने वालों के लिए बुरी खबर, डोनाल्ड ट्रंप ने रखा H1B वीजा का आवेदन शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव

वाशिंगटन। यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) के अनुसार वित्त वर्ष 2021 के लिए कांग्रेस की ओर 65,000 H-1B कैप प्राप्त हुए हैं। इस वर्ष लागू नई H-1B इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण प्रक्रिया के तहत, 1 अप्रैल को आवेदन भरने की शुरुआत से पहले, सभी कंपनियों को अनिवार्य रूप से USCIS के साथ पंजीकरण करने के लिए कहा गया था और 20 मार्च पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि थी।
USCIS एक संघीय एजेंसी है जो स्क्रीनिंग के जरिए H-1B का आवंटन करती है। यह प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी। USCIS 31 मार्च से पहले सफल आवेदकों और उनकी कंपनियों को सूचित करेगा कि वे H-1B कैप-सब्जेक्ट याचिका दायर करने के योग्य हैं। सफल रजिस्ट्रारों द्वारा एच-1 बी आवेदनों को जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून है।
इस वर्ष लागू नई H-1B इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण प्रक्रिया के तहत, 1 अप्रैल को आवेदन भरने की शुरुआत से पहले, सभी कंपनियों को अनिवार्य रूप से USCIS के साथ पंजीकरण करने के लिए कहा गया था और 20 मार्च पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि थी। USCIS ने कहा कि उसे 65,000 H-1B वीजा के लिए कांग्रेस द्वारा पंजीकरण प्राप्त हुआ है। इसके अलावा, USCIS उन लोगों के लिए एक और 20,000 H-1B वीजा भी जारी करता है, जिन्होंने अमरीकी संस्थान से परास्नातक और उच्च डिग्री हासिल की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो