Uttarakhand : यूएन महासचिव ने चमोली ट्रेजडी पर जाहिर की संवेदना, राहत कार्य में मदद का दिया भरोसा
- यूएन महासचिव ने चमोली त्रासदी पर जताया दुख।
- कहा - संकट की घड़ी में हम भारत के साथ हैं।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर के फटने से बड़े पैमाने पर जानमाल की नुकसान पर संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव ने गहरी संवेदना जताई है। यूएन महासचिव के प्रेस प्रवक्ता ने बताया है कि संकट की इस घड़ी में हम भारत के साथ हैं। यूएन ने राहत कार्य में हर संभव सहयोग देने का भी भरोसा दिया है।
The United Nations stands ready to contribute to ongoing rescue and assistance efforts if necessary: Spokesperson for the UN Secretary-General
— ANI (@ANI) February 8, 2021
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने कहा है कि उत्तराखंड में ग्लेशियर के फटने और उसके बाद आई बाढ़ से जानमाल के नुकसान और दर्जनों लापता होने का गहरा दुख है। वह पीड़ितों के परिवारों, स्थानीय लोगों और भारत सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।
बता दें कि रविवार को चमोली में ग्लेशियर फटने से भारी नुकसान हुआ है। इस घटना में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। 170 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। ग्लेशियर विस्फोट से प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत कार्य जारी है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous World News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi