प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताते हुए डाउनटाइम लॉसे एंजेलिस में सेवेन्थ स्ट्रीट पर आगजनी की।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लॉस एंजिलस डाउनटाइम में ग्रांड एवेेन्यू से हटाने के लिए कई राउंड फायर की और आंसू गैस के गोले दागे।
मौके पर पहुंची पुलिस व सुरक्षाबलों ने लॉस एंजिलस डाउनटाइम में लगी आग को बुझाने का काम शुरू किया और प्रदर्शनकारियों पर सख्ती दिखाई।
एक प्रदर्शनकारी ने सेवेन्थ स्ट्रीट में आग लगाकर लकड़ी के एक टुकड़े को दूर फेंककर दूसरे जगह भी आग को फैलाते हुए विरोध जताया।
प्रदर्शनकाियों ने कई जगहों पर कई दुकानों को निशाना बनाते हुए लुटपाट की। प्रदर्शनकारियों ने एक ज्वेलरी शॉप में जमकर लूटपाट की।