scriptदुनिया के कुछ अजीबोगरीब देश! कहीं समोसा तो कहीं जॉगिंग पर लगा है बैन! | weird things that are banned in different countries | Patrika News

दुनिया के कुछ अजीबोगरीब देश! कहीं समोसा तो कहीं जॉगिंग पर लगा है बैन!

locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2018 09:54:12 am

Submitted by:

Priya Singh

उस दौरान नागरिक जॉगिंग करते समय विद्रोह की रणनीतियां बनाते थे।

Pakistan,North Korea,Malaysia,Burundi,Somalia,pakistan punjab province,pakistan punjab,Singapur,
सोमालिया:
भारत में तो समोसों पर गाना भी बन चूका है तो जाहिर है यहां के लोगों का समोसों के प्रति कितना लगाव होगा लेकिन सोमालिया में समोसे पर बैन है। हां आपने सही सुना! अब आप सोच रहे होंगे बैन के पीछे का कारण… जानकारी के लिए बता दें यहां के उग्रवादी समूह अल-शबाब ने यहां समोसा बनाना, खाना और बेचना सिर्फ इसलिए बैन करवा दिया, क्योंकि उन्हें लगता है कि इसके तीन नुकीले हिस्से ईसाइयों का पवित्र चिन्ह है। सिर्फ सोमालिया ही नहीं, पूरी दुनिया मैं ऐसे बहुत से अजीबोंगरीब बैन हैं जिनको जानकर आपको हैरानी होगी।
Pakistan,North Korea,Malaysia,Burundi,Somalia,pakistan punjab province,pakistan punjab,Singapur,
पाकिस्तान:
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डांस करना बहुत अनैतिक माना जाता है। यहां की अथॉरिटी ने स्कूल में बच्चों के डांस करने पर बैन लगा रखा है। इस प्रांत के सभी सकूलों को नोटिस जारी किया है कि बच्चों को डांस के लिए उकसाया ना जाए।
Pakistan,North Korea,Malaysia,Burundi,Somalia,pakistan punjab province,pakistan punjab,Singapur,
सिंगापुर:
यहां 1992 जब किसी व्यक्ति ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर चुइंगम चिपका दिया था, जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट कई घंटों के लिए बाधित हो गया था। तब से यहां चुइंगम चबाना मना है, इतना ही नहीं इसे एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट करना भी मना है।
Pakistan,North Korea,Malaysia,Burundi,Somalia,pakistan punjab province,pakistan punjab,Singapur,
मलेशिया:
इस देश की सरकार को पीले रंग के कपड़ों से नफरत है। असल में हुआ क्या था कि साल 2015 में मलेशिया के प्रधानमंत्री का विरोध करने वाले समूहों ने पीले रंग की टी-शर्ट पहनी थी जिस कारण यहां की सरकार ने इस ग्रुप को नियंत्रित करने के लिए कसी भी सरकारी जगह पर पीले रंग के कपड़ों पर बैन लगा दिया था।
Pakistan,North Korea,Malaysia,Burundi,Somalia,pakistan punjab province,pakistan punjab,Singapur,
बुरुन्डी:

अफ्रीकी देश बुरुन्डी में कुछ वक्त पहले जातिवाद का फैलाव था। आलम यह था कि, उस दौरान नागरिक जॉगिंग करते समय विद्रोह की रणनीतियां बनाते थे। जिस वजह से यहां के प्रेसिडेंट ने 2014 में देश इस तरह के विद्रोहों पर रोक लगने के लिए जॉगिंग पर बैन लगा दिया था।
Pakistan,North Korea,Malaysia,Burundi,Somalia,pakistan punjab province,pakistan punjab,Singapur,
उत्तर कोरिया:
उत्तर कोरिया में नीले रंग की जींस पहनने पर बैन है। कोरिया के लोगों का मानना है कि नीले रंग की जींस से उन्हें अमेरिका और उनके किए गए हमले की याद आती है इसलिए इस देश में किसी को भी नीली जींस पहनने की मनाही है। यहां किसी और रंग की जींस पहने तो कोई दिक्कत नहीं है।
Pakistan,North Korea,Malaysia,Burundi,Somalia,pakistan punjab province,pakistan punjab,Singapur,
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो