script

मरने के बाद क्या होता है आपके सोशल मीडिया अकाउंट का

locationनई दिल्लीPublished: Nov 15, 2017 04:21:49 pm

Submitted by:

Ravi Gupta

कभी सोचा है कि इंसान के मरने के बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होता है…

social media
आजकल सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म हो गया है जिसपर हर कोई एक्टिव है। लोग सोशल मीडिया पर रहकर अपने नए नए दोस्त बनाते हैं। अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हैं। नई चीज़ों के बारे में जानते हैं। लेकिन कभी आपने सोचा है कि जो लोग मर जाते हैं उनके सोशल मीडिया अकाउंट का क्या होता होगा। आइए आप आपको बताते हैं कि फेसबुक से लेकर ट्विटर तक को मरने के बाद इन्हें कौन चलाता है।
social media
फेसबुक
फेसबुक सोशल मीडिया का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे लोगों द्वारा सबसे ज्यादा इस्‍तेमाल किया जाता है। मृत लोगों के लिए फेसबुक ने कुछ विशेष नियम बनाए हैं। आप चाहें तो इसे हमेशा के लिए डिलीट कर सकते हैं या फिर इसे याद के तौर पर रख सकते हैं। इसके लिए फेसबुक अकाउंट आपके नाम के ठीक बाद ‘रिमेंबर’ का ऑप्‍शन दिखाई देगा। इसके अलावा आपको फेसबुक को एक लीगल कॉन्‍ट्रैक्‍ट भी भेजना होगा जिसमें आपको बताना होगा कि आपकी मृत्‍यु के बाद कौन आपका अकाउंट हैंडल करेगा। जिसके बाद फेसबुक एक कॉन्‍ट्रैक्‍ट करेगा जिसमें सभी निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा।
social media
यूट्यूब
गाने देखने के लिए सबसे बेस्ट जो प्लेटफॉर्म है वह यूट्यूब है। यूट्यूब पर वीडियोज़ के ज़रिए लाखों-करोड़ों कमाने वाले लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में एक बिजनेस प्लेटफॉर्म होने के साथ इसकी यूसेज भी अच्छी खासी है। अगर किसी यूट्यूब अकाउंट हॉल्डर की मौत हो जाती है तो ऐसे में उसकी तरफ से यूट्यूब को एक लीगल कॉन्‍ट्रैक्‍ट भेजना होगा जिसमें यह बताना होगा कि मृत्‍यु के बाद कौन अकाउंट हैंडल करेगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो यूट्यूब एक समय की अवधि तक अकाउंट को इस्‍तेमाल ना किए जाने पर उसे बंद कर देगा।
social media
इंस्‍टाग्राम
इंस्‍टाग्राम की पॉलिसी 90 प्रतिशत तक फेसबुक जैसा है। फेसबुक की ही तरह अकाउंट को पूरी तरह से बंद किया जा सकता है या फिर उसे याद के तौर पर रखा जा सकता है।
social media
ट्विटर
ट्विटर पर मरने के बाद अकाउंट चलाने की कोई पॉलिसी नहीं है। आपके परिवार का कोई सदस्‍य ट्विटर से आपके अकाउंट को डिलीट करने की रिरक्‍वेस्‍ट भेज सकता है। आपके किसी वेरिफाइड फैमिली मेंबर की रिक्‍वेस्‍ट पर आपकी पोस्‍ट, तस्‍वीरें और अकाउंट को डिलीट कर दिया जाएगा। इसके लिए मृत्‍यु प्रमाण पत्र देना होगा।
क्योरा
एक सोशल प्‍लेटफॉर्म जिसपर किसी भी चीज का आंसर आसानी से मिल सकता है। इसमें अकाउंट होल्डर की डेथ के बाद उसकी प्रोफाइल को मेमोरियल पेज में बदले जाने की पॉलिसी होती है। जिसके लिए मृत्‍यु प्रमाण पत्र आवश्यक होता है।
social media
मरने के बाद इतने समय तक अकाउंट रहता है एक्‍टिव ?
फेसबुक पर तब तक अकाउंट एक्‍टिव रहता है जब तक उसे आपकी मृत्‍यु की सूचना कोई ना दे। वहीं लिंकेडिन पर भी मृत्‍यु की सूचना पहुंचने ही अकाउंट बंद हो जाता है। पिनट्रस्‍ट अकाउंट को कभी बंद नहीं किया जा सकता है जबकि ट्विटर अकाउंट को 6 महीने बाद बंद हो जाता है। कंपनी को आपकी मृत्‍यु के बारे में बताने के बाद आपका गूगल का अकाउंट बंद हो जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो