विश्‍व की अन्‍य खबरें

Coronavirus वैक्सीन को लेकर WHO ने कहा- 12 से 18 महीने तक बनाने का है लक्ष्य

Highlights- बीते 24 घंटे में 384 मरीजों की मौत भी हुई है- इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा (Coronavirus Outbreak) बढ़कर 508953 हो गया है- इनमें से 197387 एक्टिव केस हैं, वहीं 295881 मरीज ठीक हो चुके हैं।

नई दिल्लीJun 27, 2020 / 12:22 pm

Ruchi Sharma

Coronavirus वैक्सीन को लेकर WHO ने कहा- 12 से 18 महीने तक बनाने का है लक्ष्य

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस मामलों (Coronavirus Update in india) में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना के 18552 नए मामले सामने आए हैं। जो कि एक दिन में मिलने वाले मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या है। वहीं बीते 24 घंटे में 384 मरीजों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा (Coronavirus Outbreak) बढ़कर 508953 हो गया है। इनमें से 197387 एक्टिव केस हैं। वहीं 295881 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 15685 हो गई है।
वैक्सीन बनाने का लक्ष्य 12 से 18 महीने

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ (World Health Organization WHO) ने दुनिया भर को कोरोना वायरस को लेकर चेताते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर सबसे कम समय 5 साल इबोला की वैक्सीन (Corona Vaccines) बनाने में लगा था। अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य निकाय ने बयान जारी करते हुए कहा कि “सामान्य तौर पर वैक्सीन बनाने में 8 से 10 साल लगते हैं, लेकिन हम इस समयावधि को और कम करना चाहते हैं। इबोला की वैक्सीन में पांच साल का वक्त लगा। कोरोना की वैक्सीन बनाने के लिए हमारा लक्ष्य 12 से 18 महीने का है। अगर ऐसा हुआ तो यह अद्भुत होगा।”
छोटे से हिस्से ने बीमारी के खिलाफ इम्यूनिटी हासिल की

WHO ने आगे कहा कि ‘एक स्टडी से पता चला है कि वैश्विक आबादी के छोटे से हिस्से ने इस बीमारी के खिलाफ इम्यूनिटी हासिल कर ली है। हालांकि इस चेन को ब्रेक करने और वायरस को और अधिक फैलने से रोकने का सिर्फ एक ही तरीका वैक्सीन है।’ संस्था ने कहा कि ‘सभी लोगों पर कोरोना वायरस का खतरा है। ऐसे में सभी के पास इसे रोकने, पता लगाने और इलाज करने के लिए सभी साधनों तक पहुंच होनी चाहिए। संसाधनों पर पहुंच सिर्फ उनकी नहीं होनी चाहिए जो इलाज के लिए भुगतान दे सकते हैं।”
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच चुका है। अब तक कुल 508,95 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इस खतरनाक वायरस को मात देने में 295881 लोगों ने कामयाबी पाई है वहीं मरने वालों की संख्या 15685 पर पहुंच गई है। एक बार फिर 24 घंटों में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 18552 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 384 लोगों की मौत हुई ।

Home / world / Miscellenous World / Coronavirus वैक्सीन को लेकर WHO ने कहा- 12 से 18 महीने तक बनाने का है लक्ष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.