scriptब्रिटिश राजशाही से क्यों मुक्त होना चाहता है बारबाडोस | Why Barbados wants to be free from British monarchy | Patrika News

ब्रिटिश राजशाही से क्यों मुक्त होना चाहता है बारबाडोस

Published: Sep 20, 2020 11:52:12 pm

Submitted by:

pushpesh

-आजादी के 55 वर्ष बाद भी कैरेबियाई देश पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का शासन है

ब्रिटिश राजशाही से क्यों मुक्त होना चाहता है बारबाडोस

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय

ब्रिजटाउन. कैरेबियाई देश बारबाडोस अब ब्रिटिश राजशाही से मुक्त होना चाहता है। बारबाडोस 1966 में ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था और अब वह संसदीय लोकतंत्र और संवैधानिक राष्ट्र है, लेकिन ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अब भी वहां की प्रमुख हैं। गवर्नर जनरल सैंड्रा मेसन ने देश की संसद में कहा कि समय आ गया कि अपने औपनिवेशिक अतीत को पूरी तरह पीछे छोड़ दें। मेसन ने कहा, अगले वर्ष नवंबर में बारबाडोस की आजादी की 55वीं वर्षगांठ पर देश को गणतंत्र के रूप में देखना चाहते हैं।
दक्षिण कोरिया में मूर्ति से क्यों बोखलाया जापान

बारबाडोस के लोगों ने अमरीका से शुरू हुए ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का भी समर्थन किया और श्वेत लोगों के प्रति अपने असंतोष को प्रकट किया। इसके बाद यहां ब्रिटिश राजशाही से पूरी तरह अलग होने का अभियान जोर पकड़ रहा है। ज्ञातव्य है कि 2.86 लाख की आबादी वाले बारबाडोस में ज्यादातर आबादी अश्वेतों की है। बारबाडोस 54 राष्ट्रमंडल देशों के संघ का हिस्सा है। ये राष्ट्र वे हैं, जो कभी ब्रिटिश शासन के अधीन रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो