scriptदुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 करोड़ के करीब, जानिए टॉप 10 देशों का हाल | Worldwide Corona Case Increased to 120 Million, These Are Most Top 10 Infected Countries | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 करोड़ के करीब, जानिए टॉप 10 देशों का हाल

HIGHLIGHTS

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,94,87,107 हो गई, तो वहीं मरने वालों की संख्या 26.3 लाख से अधिक हो गई।
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक अमरीका प्रभावित है, जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे पर भारत है।

नई दिल्लीMar 14, 2021 / 07:54 pm

Anil Kumar

coronavirus.jpg

Worldwide Corona Case Increased to 120 Million, These Are Most Top 10 Infected Countries

नई दिल्ली। पूरी दुनिया पिछले एक साल से अधिक समय से कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रही है। अब तक लाखों लोगों की जान इस महामारी की वजह से जा चुकी है, जबकि करोडों लोग इससे संक्रमित हुए हैं। अभी भी कोरोना संक्रमण को प्रकोप जारी है।

पूरी दुनिया में रविवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,94,87,107 हो गई, तो वहीं मरने वालों की संख्या 26.3 लाख से अधिक हो गई। जबकि 7.6 करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से रिकवर हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक अमरीका प्रभावित है, जबकि दूसरे नंबर पर ब्राजील और तीसरे पर भारत है।

यह भी पढ़ें
-

अमरीका में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा साढ़े चार लाख पार, मास्क पहनना हुआ अनिवार्य

आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दुनियाभर में टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वभर में अब तक 345 मिलियन डोज दी जा चुकी हैं। कोरोना टीकाकरण अभियान में उत्तरी अमरीका और यूरोप के देश एशिया और अफ्रीका के अधिकांश देशों से आगे हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zxlm0

भारत में अब तक 1.58 लाख की मौत

आपको बता दें कि भारत में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। भारत के कई राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। बीते ढाई महीने बाद पहली बार भारत में एक दिन में 25 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 25,317 हजार नए केस सामने आए हैं, जबकि 158 लोगों की जान गई है। इससे पहले पिछले साल 19 दिसंब को 26,624 नए मामले दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें
-

आखिर क्यों एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन पर यूरोप के कई देशों ने लगाई रोक?

भारत में अब तक 1,13,59,957 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1,09,88,813 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,58,650 लोगों की जान जा चुकी है। टीकाकरण की बात करें तो भारत में अब तक 2 करोड़ 97 लाख 38 हजार 409 स्वास्थ्यकर्मियों, बुजुर्गों और कोरोना योद्धाओं को कोरोना टीका लगाया जा चुका है।

ये हैं दुनिया के टॉप 10 सबसे अधिक प्रभावित देश

देश का नामकुल संक्रमितों की संख्याकुल मरने वालों की संख्या
अमरीका2,96,33,6975,38,918
ब्राजील1,14,39,5582,77,102
भारत1,13,59,9571,58,650
रूस43,90,60892,090
ब्रिटेन42,53,8201,25,464
फ्रांस40,45,31990,315
इटली32,01,8381,01,881
स्पेन31,83,70472,258
तुर्की28,66,01229,421
जर्मनी25,69,85073,907
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zxlgn

Home / world / Miscellenous World / दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 करोड़ के करीब, जानिए टॉप 10 देशों का हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो