scriptAhead of cage fight, Musk Calls Zuckerburg Chicken | केज फाइट से पहले मस्क की फिसली जुबान, जकरबर्ग को 'चिकन' कहकर उड़ाया मजाक | Patrika News

केज फाइट से पहले मस्क की फिसली जुबान, जकरबर्ग को 'चिकन' कहकर उड़ाया मजाक

locationजयपुरPublished: Aug 14, 2023 03:56:04 pm

Musk Zuckerburg Cage Fight : आगामी केज फाइट की टिप्पणियों के बीच, एक्स के मालिक एलन मस्क ने सोमवार को मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Meta CEO Mark Zuckerburg) को "चिकन" कहकर उनका मजाक उड़ाया।

Musk Zuckerburg Cage Fight
Musk Zuckerburg Cage Fight

Musk Zuckerburg Cage Fight : आगामी केज फाइट की टिप्पणियों के बीच, एक्स के मालिक एलन मस्क ने सोमवार को मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Meta CEO Mark Zuckerburg) को "चिकन" कहकर उनका मजाक उड़ाया। जब एक एक्स यूजर्स ने जुकरबर्ग के बयान को पोस्ट किया कि मस्क केज फाइट मैच के बारे में गंभीर नहीं हैं और यह आगे बढऩे का समय है, तो मस्‍क ने जवाब दिया, "ज़क एक चिकन है।"

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.