जयपुरPublished: Aug 14, 2023 03:56:04 pm
जमील खान
Musk Zuckerburg Cage Fight : आगामी केज फाइट की टिप्पणियों के बीच, एक्स के मालिक एलन मस्क ने सोमवार को मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Meta CEO Mark Zuckerburg) को "चिकन" कहकर उनका मजाक उड़ाया।
Musk Zuckerburg Cage Fight : आगामी केज फाइट की टिप्पणियों के बीच, एक्स के मालिक एलन मस्क ने सोमवार को मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Meta CEO Mark Zuckerburg) को "चिकन" कहकर उनका मजाक उड़ाया। जब एक एक्स यूजर्स ने जुकरबर्ग के बयान को पोस्ट किया कि मस्क केज फाइट मैच के बारे में गंभीर नहीं हैं और यह आगे बढऩे का समय है, तो मस्क ने जवाब दिया, "ज़क एक चिकन है।"