scriptभारत में लॉन्च हुई अलीबाबा की डिगटॉक चैट एप, बिजनेस वालों के लिए है खास | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

भारत में लॉन्च हुई अलीबाबा की डिगटॉक चैट एप, बिजनेस वालों के लिए है खास

2 Photos
6 years ago
1/2

अलीबाबा के स्वामित्ववाली प्लेटफार्म डिंगटॉक ने भारत में तेजी से बढ़ते एंटरप्राइज चैट और भागीदारी एप के बाजार में प्रवेश कर लिया है। कंपनी ने देश के छोटे और मझोले आकार (एसएमई) के उद्यमों के लिए अपने चैट प्लेटफार्म का अंग्रेजी वर्जन लॉन्च किया है। इस एप का अंग्रेजी वर्जन मलेशिया में भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस एप को तीन साल पहलेचीन में लॉन्च किया गया था, इसके बाद इस इसे बाहर के मार्केट्स में लाया गया है।

2/2

चीन में इस एप का 50 लाख से अधिक उद्यमों और संगठनों द्वारा यूज किया जा रहा है। डिंगटॉक के वैश्विक व्यापार प्रमुख क्रिस वांग ने कहा है कि हमारा प्रयास एसएमई को सशक्त करना है जिससें की वो बड़े पैमाने पर वैश्विक बाजार का हिस्सा बन सकें। डिंग टॉक के साथ उनकी कंपनी संगठनों को विभिन्न जगहों पर सहज रूप से संचार और सहयोग करने में सक्षम बनाती जिससे उत्पादकता में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा यह कंपनी अपने इस एप को दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में लांच करने जा रही है। अब इसका जापानी भाषा वाला वर्जन भी लाया जा रहा है। यह एप 3,000 पार्टियों के साथ एक कॉल में ऑडियो, वीडियो या कांफ्रेंस कॉल करने में सक्षम है जिसके साथ ईमेल्स, चैट्स और मैसेज रिमाइंडर फीचर भी है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.