scriptवॉट्सएप पर आए यह मैसेज तो भूलकर भी न करें ओपन | Do not open these whatsapp messages | Patrika News

वॉट्सएप पर आए यह मैसेज तो भूलकर भी न करें ओपन

Published: Jan 13, 2016 12:37:00 pm

हैकर्स और साइबर क्रिमिनल्स से बचना चाहते हैं तो इन वॉट्सएप मैसेजिस को भूलकर भी न खोलें

crime in raipur

started flirting

नई दिल्ली। वॉट्सएप ऐसा एप है जिसे बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और यही वजह है कि अब हैकर्स और साइबर क्रिमिनल इसके सहारे लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी कोई भी जानकारी किसी हैकर तक न पहुंचे तो इन बातों का रखें ध्यान –

बच के रहें वायरस से

बहुत सारे ईमेल्स में ‘यू है ऑब्टेंड ए वॉइस नोटिफिकेशन’ या ‘एन ऑडिया मेमो वॉज मिस्ड’ सब्जेक्ट लिखा होता है। यह ईमेल वॉट्सएप ईमेल एड्रेस से नहीं आते, लेकिन बहुत ही शातिर अंदाज में इन्हें तैयार किया गया है। ऐसे एड्रेस से आपको मेल आएगा कि आपको लगेगा कि वॉट्सएप की तरफ से ही आया है। इन्हें खोलने से बचें न ही इस मेल के साथ आए अटेचमेंट को डाउनलोड करें क्योंकि ऐसा करते ही आपकी प्रिविसी और सिक्यॉरिटी में सेंध लग जाएगी।

इस जिप फाइल में छुपा होता है वायरस

कॉमोडो के मुताबिक हर मैसेज के साथ एक कंप्रेस जिप की हुई फाइल अटैच होती है और इसके अंदर वायरस छुपा होता है। यह मालवेयर कंप्यूटर की रजिस्ट्री और कई सिस्टम फोल्डर्स में ऑटो-रन के तौर पर अपनी कॉपी बना देता है। इसके बाद यह न केवल कंप्यूटर को कर्रप्ट कर सकता है, बल्कि आपकी फाइल्स आदि को भी एक्सेस कर सकता है।

इन सब्जेक्ट लाइन वाले ईमेल्स को न करें ओपन –

1. एक ऑडियो मेमो वॉज मिस्ड
2. ए ब्रीफ ऑडियो रिकॉर्डिंग हैज बीन डिलिवर्ड
3. ए शॉर्ट वोकल रिकॉर्डिंग वॉज ऑब्टेंड
4. ए साउंड अनाउंसमेंट हैज बीन रिसीव्ड
5. यू हैव ए वीडियो एनाउंसमेंट
6. ए ब्रीफ वीडियो नोट गॉट डिलिवर्ड
7. यू हैव रीसेंट्ली गॉट ए वोकल मैसेज

ट्रेंडिंग वीडियो