scriptफेसबुक कैमरा में आया नया फीचर, अब बनाएं GIF इमेज | Facebook Camera App gets GIF Image Feature | Patrika News

फेसबुक कैमरा में आया नया फीचर, अब बनाएं GIF इमेज

Published: Jul 17, 2017 02:24:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

फेसबुक इन एप कैमरा की मदद से छोटी जीआईएफ ईमेज बनाई जा सकती है।

facebook camera

facebook camera

नई दिल्ली। फेसबुक पर जीआईएफ इमेजेज शेयर करने के शौकीन लोगों के लिए यह खुशखबरी है। फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए ने एक नया फीचर जारी किया है जिसके तहत इन-एप-कैमरा की मदद से छोटी जीआईएफ बनाई जा सकती है। बताया गया है कि जीआईएफ का कई सारे फ्रेम्स और फिल्टर के जरिए वैयक्तिकृत किया कर उसे फेसबुक पर शेयर किया जा सकता है।



इन यूजर्स को मिला नया फीचर
हालांकि फिलहाल फेसबुक ने अभी इस फीचर को सार्वजनिक तौर पर जारी नहीं करते हुए फीचर कुछ ही यूजर्स को उपलब्ध कराया है। खबर है कि अब टेस्टिंग के बाद इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए भी जारी किया जा रहा है। सबसे पहले इसे आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा।



फेसबुक स्पेसेज पर आया ये फीचर
आपको बता दें कि फेसबुक अपने यूजर्स को लाइव वीडियो वर्चुअल रियलिटी (वीआर) में लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए वर्चुअल रियलिटी एप स्पेसेज पर इस सर्विस की शुरुआत कर चुकी है। फेसबुक स्पेसेज को इसी साल अप्रैल में जारी किया गया था। यह फेसबुक का पहला वीआर एप है जो इसके ओकुलस रिफ्ट वीआर हेडसेट के लिए विकसित किया गया है। आकुलस वीआर फेसबुक इंक का ही एक भाग है।

ट्रेंडिंग वीडियो