ऐप वर्ल्ड

फेसबुक पर किसने कब क्या पोस्ट किया था, ऎसे खोज सकेंगे आसानी से

अब आप फेसबुक पर किसी भी यूजर की पुरानी पोस्ट्स को आसानी से सर्च कर सकते हैं

Oct 27, 2015 / 12:27 pm

Anil Kumar

Facebook Search

नई दिल्ली। फेसबुक ने अब अपनी सर्च फीचर को और भी यूजर फ्रेंडली बना दिया है। इसके तहत आप यह बड़ी आसानी से खोज सकते हैं कि किस यूजर ने कब क्या पोस्ट किया था। फेसबुक ने लगभग दो ट्रिलियन पोस्ट्स की एक सूची बनाई है ताकि यूजर्स को पोस्ट्स खोजने में आसानी हो। इस बदलाव की वजह से होगा यह कि जब भी कोई किसी सूचना को सर्च में डालेगा तो पुराने पोस्ट परिणाम के रूप में आ जाएंगे।


Hindi News / Gadgets / Apps / फेसबुक पर किसने कब क्या पोस्ट किया था, ऎसे खोज सकेंगे आसानी से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.