scriptफेसबुक फ्रेंड्स को गाते हुए वीडियो बनाकर दें बधाई, ये है तरीका | Facebook Video Feature for lets you sing to wish friends | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

फेसबुक फ्रेंड्स को गाते हुए वीडियो बनाकर दें बधाई, ये है तरीका

Facebook पर अब आप फ्रेंड्स को कमेंट की बजाए गाते हुए Video बनाकर भी कर सकते हैं विश

Feb 24, 2016 / 04:24 pm

Anil Kumar

Facebook Birthday video feature

Facebook Birthday video feature

नई दिल्ली। Facebook पर अब नया Video फीचर जोड़ा गया है जो यूजर्स के लिए काफी काम का है। इस फीचर की जिसकी मदद से यूजर्स 15 सेकेंड का वीडियो रिकार्ड कर सकते हैं। इस वीडियो को फ्रेंड्स के टाइमलाइन पर शेयर कर सकते हैं।

दे सकते हैं मनचाही थीम
फेसबुक पर फ्रेंड्स को विश करने के लिए गाते हुए Video Message को आप और भी सुंदर बनाने के लिए कई तरह की बर्थडे थीम वाले फ्रेम भी यूज कर सकते हैं। ये थीम्स इस फीचर में दी गई है। हालांकि फिलहाल इस फीचर को एपल आईओएस डिवाइसेज पर दिया गया है। लेकिन जल्द ही इसे एंड्रॉयड पर भी जारी किया जा रहा है।


फेसबुक पर ऐसे बनाएं फे्रंड को विश करने के लिए वीडियो
– फेसबुक पर फ्रेंड्स को विश करने वाला वीडियो बनाने के लिए अपने आईओएस एप के जरिए फ्रेंड के प्रोफाइल पर जाएं।
– इसके बाद आप बर्थर्डे मैसेज डालते हैं वहां पर बैनर वीडियो ऑप्शन को सलेक्ट करे।
– इसके बाद वीडियो को रिकार्ड करने का ऑप्शन चुनें और उसें फ्रेंड वॉल पर शेयर कर दें।
– इसमें और सबसे खास बात ये है कि इन गानों का उपयोग फ्री में किया जा सकता है।

वेब कैलेंडर्स पर भी कर सकते हैं ट्रांसफर
फेसबुक के बर्थडे अलर्ट फीचर को लेकर यूजर्स में उत्साह है। इसमें एक और खास बात ये है कि इन बर्थडे लिस्ट को वेब कैलेंडर्स पर भी ट्रांसफर कर सकते हैं जैसे गूगल कैलेंडर, आईकॉल या आउटलुक आदि।

प्रोफाइल वीडियो फीचर हुआ मशहूर
गौरतलब है कि फेसबुक ने पिछले साल प्रोफाइल वीडियो फीचर की शुरूआत की थी। इस फीचर जिसके तहत फोटो की जगह यूजर्स अपनी प्रोफाइल पर फोटो की जगह 7 सेकेंड की वीडियो क्लिप डाल सकते हैं।

Home / Gadgets / Apps / फेसबुक फ्रेंड्स को गाते हुए वीडियो बनाकर दें बधाई, ये है तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो