ऐप वर्ल्ड

Alphabet नहीं मिला तो गूगल ने खरीद ली अंग्रेजी की पूरी “ABCD”

गूगल ने ABCDEFGHIKLMNOPQRSTUVWXYZ को ही खरीद लिया

Oct 12, 2015 / 09:21 am

Anil Kumar

Google

नई दिल्ली। गूगल अब एल्फाबेट कंपनी का हिस्सा हो चुका है, लेकिन इसमें सबसे बड़ी दुर्भाग्य की बात ये है कि उसें एल्फाबेट.कॉम डोमेन नेम नहीं मिल पाया। क्योंकि यह डोमेन नेम पहले से ही एक कंपनी ने ले रखा है। इसी वजह से गूगल ने एक कदम आगे की सोचते हुए पूरी एल्फाबेट यानी ABCDEFGHIKLMNOPQRSTUVWXYZ ही खरीद डाले।



बीएमडब्लू के पास है ये डोमेन नेम
गौरतलब है कि alphabet.com पहले से ही बीएमडब्लू के पास है। एल्फाबेट को पेरेंट कंपनी बनाने के बाद गूगल ने BMWसे यह डोमेन नेम बेचने के लिए आग्रह भी किया था, लेकिन कंपनी ने मना कर दिया। इसी वजह से गूगल ने पूरी एल्फाबेट वाला डोमेन अपने नाम करा लिया। गूगल की नई वेबसाइट यह नया डोमेन नेम ABC.XYZ नाम से दिखेगा।



Home / Gadgets / Apps / Alphabet नहीं मिला तो गूगल ने खरीद ली अंग्रेजी की पूरी “ABCD”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.