scriptWindows 8.1 फोन पर भी आया प्रसिद्ध मैसेजिंग एप Hike | Hike messenger releases for windows 8.1 Smartphones | Patrika News

Windows 8.1 फोन पर भी आया प्रसिद्ध मैसेजिंग एप Hike

Published: Dec 25, 2015 08:58:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

विंडोज 8.1 ओएस वाले स्मार्टफोन्स पर आया Hike का नया वर्जन

Hike on windows 8.1

Hike on windows 8.1

नई दिल्ली। प्रसिद्ध मोबाइल फोन मैसेजिंग एप Hike मैसेंजर अब Windows 8.1 आधारित स्मार्टफोन के लिए भी आ चुका है। विंडोज 8.1 स्मार्टफोन्स प हाइक का नया वर्जन 3.5 लॉन्च जारी किया जा रहा है।

हाइक के संस्थापक एवं प्रमुख कार्यकारी अधिकारी केविन भारती मित्तल ने बताया कि हमारे विंडोज फोन ग्राहकों को हाइक का नया संस्करण पसंद आयेगा। वर्तमान में हाइक के दूसरे बड़े यूजर विंडोज फोन उपभोक्ता हैं।


मित्तल ने कहा कि ग्राहक हाइक के नये संस्करण को लेकर खासे उत्साहित होंगे व हमें भी यह सेवा उपलब्ध कराने की बहुत खुशी है। उन्होंने कहा कि ऐप का नया संस्करण 100 मेगाबाइट (एमबी) तक के पीडीएफ, जिप, एपीके, एमपी3, ऑडियो, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सल व पावर प्वाइंट फाइलों को शेयर करने में सक्षम है।

हाइक के इस नए वर्जन में 500 यूजर्स वाला सोशल ग्रुप बनाने के साथ ही ग्रुप एवं मैसेज को म्यूट किया जा सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो