scriptHonor का न्यू ईयर गिफ्ट! भारत में शुरू किए 6GB RAM वाले View 10 के रजिस्ट्रेशन | Honor View 10 online starts at Amazon from 8 January | Patrika News

Honor का न्यू ईयर गिफ्ट! भारत में शुरू किए 6GB RAM वाले View 10 के रजिस्ट्रेशन

Published: Jan 01, 2018 02:22:21 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Honor View 10 नया स्मार्टफोन है जिसमें फेसिअल अनलॉक सिस्टम दिया गया है

honor view 10

चीन की हुवेई कंपनी के सब ब्रैड हॉनर ने भारतीय मोबाइल लवर्स को नए साल का तोहफा देते हुए अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor View 10 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। कंपनी इस फोन को जनवरी के दूसरे सप्ताह यानी 8 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध करवा रही है। इसके लिए 28 दिसंबर से ही अमेजन इंडिया पर रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा चुके हैं। हालांकि फिलहाल कंपनी भारत में ऑनर व्यू 10 की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। लंदन में ग्लोबल लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 499 यूरो ( लगभग 38,100 रुपये) रखी गई थी। माना जा रहा है कि भारत में इसको इससे भी कम कीमत में उतारा जाएगा।

 

Honor View 10 के फीचर्स और स्फेशिफिकेशंस
ऑनर व्यू 10 एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ओएस आधारित EMUI 8.0 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की डिस्पले स्क्रीन दी गई है जो 1080×2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। इसके डिस्पले का एस्पेक्ट रेशियो 18:9वाला है। यह 2017 में आए सब स्मार्टफोन्स में सबसे अहम फीचर साबित हुआ है। कंपनी ने इसमें बेहतर परफॉर्मेंश के लिए किरिन 970 प्रोसेसर और 6 जीबी की रैम दिए हैं। हुवेई ऑनर व्यू 10 में 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है। हालांकि इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

RGB सेंसर कैमरा
ऑनर व्यू 10 एक बेहतर कैमरा स्मार्टफोन है जिसमें ड्यूल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का RGB सेंसर कैमरा दिया गया है वहीं, 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर कैमरा भी है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 13 मेगापिकिसल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 3750mAh की दमदार बैटरी दी गई है। ऑनर व्यू 10 में फेसिअल अनलॉक सिस्टम दिया गया जो बहुत ही सिक्योर और अत्याधुनिक है। इस फोन को मार्केट में नेवी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो