scriptJio ने 199 रुपये वाला नया प्लान किया पेश, मिलेगा 1,024GB डाटा | Jio 199 Top Up Voucher with 1024 GB Data | Patrika News

Jio ने 199 रुपये वाला नया प्लान किया पेश, मिलेगा 1,024GB डाटा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 30, 2019 12:08:45 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Reliance Jio ने 199 रुपये वाला टॉप-अप वाउचर किया अपडेट
1,024 जीबी डाटा का मिलेगा यूजर्स को लाभ

Jio Internet Speed

Jio Internet Speed

नई दिल्ली: रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) ने अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक बार फिर अपने यूजर्स के लिए 199 रुपये वाले टॉप-अप वाउचर को अपडेट किया है। इसमें फाइबर सब्सक्राइबर्स को एक टीबी (1,024 जीबी डाटा) का लाभ मिलेगा और इसकी वैधता सात दिनों की होगी। बता दें कि इससे पहले इस पैक में यूजर्स को सिर्फ 100 जीबी डाटा का लाभ मिलता था। इसके अलावा जियो के इस वाउचर का लाभ 699 रुपये और 849 रुपये वाले फाइबर यूजर्स भी उठा सकते हैं। बता दें कि जियो के दोनों फाइबर प्लांस एफयूपी लिमिट के साथ आते हैं।

JIO 199 रुपये वाला टॉप-अप वाउचर

कंपनी ने जियो फाइबर यूजर्स को ज्यादा डाटा देने के लिए 199 रुपये वाले टॉप-अप प्लान उतारा था, जिसमें यूजर्स को 1टीबी (1,024 जीबी डाटा) डाटा मिलेगा और सात दिनों की वैधता मिलेगी। बता दें कि जियो का 199 रुपये वाला ऑफर फाइबर प्लान नहीं है बल्कि केवल एक टॉप-अप वाउचर है और इसे मंथली रेंटल के हिसाब से रिचार्ज कराया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर यूजर 699 रुपये का फाइबर प्लान इस्तेमाल कर रहा है, तो उसे इस पैक में 150 जीबी डाटा मिलता है। अगर यूजर का 150 जीबी डाटा कम लगता है या खत्म हो जाता है तो वो इस वाउचर को रिचार्ज करा सकता है।

इससे पहले जियो फाइबर के लिए 351 रुपये वाला प्लान उतारा था। इसमें 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 50 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। ये प्लान FTTX Monthly Plan-PV – 351 के नाम से उपलब्ध होगा, जो टैक्स बाद 414.18 रुपये का हो जाएगा। वहीं 199 रुपये वाले जियो फाइबर प्रीपेड प्लान ग्राहकों को 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलेगा। हालांकि इसकी वैधता 7 दिनों की है। इस प्लान को FTTX Weekly Plan-PV – 199 नाम से लिस्ट किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने 699, 849, 1,299, 2,499, 3,999 और 8,499 रुपये वाला भी प्लान है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो