scriptजानिए किस तरह दुनिया जीतने के सफर पर है एंड्रॉयड | Know fact about Google Android Operating System | Patrika News

जानिए किस तरह दुनिया जीतने के सफर पर है एंड्रॉयड

Published: Dec 06, 2015 04:14:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

जानिए किस तरह एंड्रॉयड दुनिया का सबस लोकप्रिय ओएस बन चुका है

android

android

नई दिल्ली। जब से एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम आया है यह तकनीकी की दुनिया बदलने के साथ-साथ उसमें क्रांति आ चुका है। मोबाइल फोन और टैबलेट सेगमेंट में धाक जमा चुका एंड्रॉयड ओएस अब कंप्यूटर की दुनिया में भी पैठ बना चुका है। गूगल ने इस ओएस आधारित कंप्यूटर लेकर आ रहा है।


इतना ही नहीं बल्कि एंड्रॉयड ओएस पर आधारित स्मार्टवॉच से लेकर होम एप्लायंस तक आ चुके हैं। स्मार्ट होम एप्लायंस एंड्रॉयड डिवाइसेज से कनेक्ट होकर यूजर्स की कमांड पर काम करते हैं। इन सब के चलते एंड्रॉयड अब पूरी दुनिया में छा चुका है। हम आपको बता रहे हैं गूगल एंड्रॉयड से जुड़े कुछ फेक्ट जिन्हें जानकर आपको एंड्रॉयड और उसकी लोकप्रियता का पता चल जाएगा।

– एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 2003 में बना था। आपको यह जानकर हैरानी होगी इस ओएस को मोबाइल नहीं बल्कि डिजिटल कैमरे के लिए बनाया गया था। इसके बाद इसकी लोकप्रियता को देखते हुए मोबाइल फोन के लिए उतारा गया।

– एंड्रॉयड को गूगल ने नहीं बनाया था बल्कि 2005 में इसे खरीदा था।

– पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन 22 अक्टूबर 2018 को बाजार में आया था, जबकि एपल ने अपना पहला आईफोन 29 जून 2007 में पेश किया था।


– पूरी दुनिया के स्मार्टफोन यूजर्स में 80 फीसदी हिस्सा एंड्रॉयड यूजर्स का है।

– एंड्रॉयड के 12 ऐसे फ्री मोबाइल एप हैं जिन्हें 100 करोड़ से ज्यादा बाद डाउनलोड किया जा चुका है।

– दुनिया में करीब 400 कंपनियां एंड्रॉयड ओएस पर आधारित 4000 से ज्यादा हैंडसेट बना रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो