scriptआपके कई राज जानती है फेसबुक, जानिए आप पर कैसे रखती है नजर | Know How Facebook use your personal details for ad | Patrika News

आपके कई राज जानती है फेसबुक, जानिए आप पर कैसे रखती है नजर

Published: Nov 22, 2017 01:34:41 pm

Submitted by:

Anil Kumar

फेसबुक आपकी निजी जानकारी और रूचि के आधार पर आपको टारगेट करती है

facebook

facebook

फेसबुक आजकल ज्यादातर लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी है। लेकिन कई यूजर्स को शायद मालूम नहीं वो आपकी निजी जिंदगी के बारे में इतनी बातें जानती है जितना आप खुद नहीं जानते होंगे। क्यांकि फेसबुक डेटाबेस में हमारी कई गुना जानकारियां इकट्ठा होती है जिनके आधार पर वो आपकी हर गतिविधि पर नजर रखती है जिसका पता आपको भी नहीं चल पाता। इन जानकारियों का इस्तेमाल वह एक बड़े डेटाबेस के रूप में करती है तथा बाद में बड़ी कंपनियों को बेचती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे फेसबुक आपके बारे में प्रत्येक जानकारी रखती है।


आपका FB अकाउंट किन एप्स से कनेक्ट है
इसका पता आप फेसबुक के ‘Setting’ ऑप्शन जाकर ‘App’ ऑप्शन पर क्लिक करके लगा सकते हैं। यहां पर आपके सामने उन सभी एप्स की लिस्ट आ जाएगी जिनमें कभी आपने अपनी फेसबुक आईडी के जरिए लॉग-इन किया था। इनमें शॉपिंग, ग्रॉसरी, गारमेंट्स सहित हर तरह के एप्स शामिल होते हैं जिनके पास आपकी पूरी डिटेल होती है।

 

लॉग इन से लेकर यह भी जानती है फेसबुक
इसका पता फेसबुक में ‘सिक्योरिटी और लॉग-इन’ पेज पर जाकर लगा सकते हैं। यहां आपको पता चल जाएगा आपने अपना फेसबुक अकाउंट कहां और किस डिवाइस में लॉग-इन किया था। उसके पास आपकी डिवाइस से लेकर उसकी लोकेशन संबंधी सभी जानकारी होती हैं।


ऐसे दिखते हैं आपके मनचाहे ऐड
आप जरा गौर करेंगे तो पता चलेगा कि फेसबुक आपको आपके मनचाहे ऐड दिखाता है जबकि आपने उसको कभी इसके बारे में नहीं बताया। आपकी रूचि का पता फेसबुक कैसे लगाती है इसके बारे में आप उसके ‘Setting’ ऑप्शन में जाकर ‘Advert’ पर क्लिक करके देख सकते हैं। यहां पर फेसबुक आपको बताएगी कि आपने किन—किन कैटेगरी जैसे बिजनेस, इंडस्ट्री, ट्रेवल, प्लेस, इवेंट आदि में रूचि रखते हैं। इन्हीं को देखते हुए फेसबुक आपको मनचाहे ऐड दिखाती है।


इसलिए दिखते हैं एप्स से जुड़े ऐड
फेसबुक अपने ऐड टारगेट ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए दिखाती है। इसके लिए फेसबुक आपकी दी हुई पर्सनल डिटेल को यूज करता है। यदि आपने फेसबुक प्रोफाइल में मैरिटल स्टेटस सिंगल रखा है तो आपको मैट्रीमोनी, टिंडर और जैसी वेबसाइट्स एप डेटिंग एप्स के ऐड ज्यादा दिखेंगे। वहीं आपकी जॉब, कंपनी, जॉब टाइटल और एजुकेशन को ध्यान में रखते हुए भी आपको ऐड दिखाती।

ट्रेंडिंग वीडियो