scriptएयरपोर्ट पर खोए सामान को खोजना आसान बनाता है ये मोबाइल एप | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

एयरपोर्ट पर खोए सामान को खोजना आसान बनाता है ये मोबाइल एप

2 Photos
6 years ago
1/2

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्यॉरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च किया है जो हवाई यात्रा करने वालों के लिए काफी काम साबित हो सकता है। इस एप को Lost and found नाम से लाया गया है जिसके जरिए यात्री एयरपोर्ट पर खोए सामानों के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं। Lost and found एप को इन्फॉर्मेशन ऐंड टेक्नॉलजी इंडस्ट्री की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। सीआईएसएफ के स्पोक्सपर्सन एआईजी हेमेंद्र सिंह ने कहा है की इस मोबाइल एप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यात्री इससे डायरेक्टली शिकायत दर्ज कर सकते हैं और उन्हें अपनी शिकायत का स्टेटस एयरपोर्ट से तुरंत मिल जाती है।

2/2

Lost and found एप के बारे में बताया गया है की फोर्स की तरफ से टेक्नीकल कंसल्टेंसी के लिए रिक्वेस्ट भी दर्ज की जा सकती है। लॉस्ट एंड फाउंड स्कीम पहली बार वेबसाइट पर 2015 में लॉन्च की गई थी। उन्होंने कहा की पोर्टल के जरिए सीआईएसएफ ने करीब 50.05 करोड़ की प्रॉपर्टी को रीस्टोर किया है जबकि यात्रियों का 5.49 करोड़ का सामान यात्रियों तक पहुंचाया गया है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.