bell-icon-header
ऐप वर्ल्ड

नया स्काइप एप: धीमे इंटरनेट पर भी होगी शानदार वीडियो कॉलिंग

इस नए स्काइप एप के जरिए 2जी/3जी इंटरनेट की स्लो स्पीड पर होगी अच्छी क्वालिटी वाली वीडियो कॉलिंग

Apr 25, 2015 / 03:04 pm

Anil Kumar

New Skype App

नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट अपने वीडियो कॉलिंग सुविधा प्रदान करने वाली स्काइप एप का नया वर्जन स्पेशल वर्जन लेकर आ रही है। स्काइप का नया वर्जन विशेषतौर पर भारत के लिए तैयार किया जा रहा। इस एप के तहत 2जी/3जी इंटरनेट की धीमी गति आने पर भी बहुत ही अच्छी क्वालिटी में वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी।

स्मार्टफोन पर भी करेगा काम
माइक्रोसॉफ्ट के इस नए स्काइप एप को बहुत ही कम डेटा कंज्यूम करने वाली तकनीक पर बनाया जा रहा है। कंप्यूटर, लेपटॉप और टेबलेट के अलावा यह नोकिया आशा और लूमिया सीरीज स्मार्टफोन्स पर भी काम करेगा।

होलोलेंस तकनीक पर करेगा काम
नए स्काइप एप में होलोलेंस तकनीक दी जा रही है। इस तकनीक के जरिए वीडियो कॉलिंग के दौरान यूजर एक दूसरे की रीयल टाइम तस्वीर बहुत ही बेहतर क्वालिटी में दिखाई देगी। इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी संबंधी मुद्दों पर भारत सरकार के साथ भी मिलकर काम कर रही है।

Hindi News / Gadgets / Apps / नया स्काइप एप: धीमे इंटरनेट पर भी होगी शानदार वीडियो कॉलिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.