ऐप वर्ल्ड

अब “Ok Google” बोलकर करें गाना प्ले और कार स्टार्ट

गूगल की वॉयस सर्च कमांड “ओके गूगल” से अब आप फोन में म्यूजिक प्ले करने समेत कार तक स्टार्ट कर सकेंगे

May 04, 2015 / 08:57 am

Anil Kumar

Ok Google

नई दिल्ली। एंड्रॉयड ओएस पर काम करने वाले गैजेट्स के लिए गूगल द्वारा दिया गया वॉयस कमांड फीचर “Ok Google” अब एंड्रॉयड के अलावा थर्ड पार्टी एप्स को भी सपोर्ट करेगा। इसके चलते ओके गूगल बोलकर आप अपने स्मार्टफोन या टेबलेट में गाना प्ले करने समेत अपनी कार कमांड देकर स्टार्ट करने जैसे कई सारे काम कर सकेंगे।

इस तरह करेगा काम
ओके गूगल कमांड फीचर को थर्ड पार्टी एप्स से सिंक होने पर यह वॉयस कमांड के तहत उसे ऑपरेट कर सकेगा। जिससे आपके गैजेट में यदि आप कोई गाना प्ले करना चाहते हैं तो आपको स्क्रीन पर बिना टच किए ओके गूगल कहकर गाने के फोल्डर का नाम बोलते ही यह उसे ओपन कर देगा। इसके बाद जो भी गाना आपके सामने आएगा उसे प्ले दिस सॉन्ग वॉयस कमांड देकर प्ले कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि कार स्टार्ट करने समेत घर में भी कई होम एप्लायंस को वॉयस कमांड के तहत ऑपरेट किया जा सकेगा।

अभी इन 12 एप्स को करता है सपोर्ट
गूगल ने फिलहाल अपना ओके गूगल वॉयस कमांड फीचर 12 थर्ड पार्टी एप्स के लिए जारी किया जो इस प्रकार है-
1. फि्लक्सर
2. इंस्टाकार्ट
3. लिंकोइन
4. एनपीआर वन
5. रीयलटर डॉट कॉम
6. शेजम
7. ट्रिप एडवाइज
8. ट्रूलिया
9. टूनेलन रेडियो
10. वॉलमार्ट
11. विंक
12. जिल्लोव

Home / Gadgets / Apps / अब “Ok Google” बोलकर करें गाना प्ले और कार स्टार्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.