scriptPhone से डिलीट हो गई हैं फोटोज तो न हो परेशान, मिनटों में ऐसे लाएं वापस | Photos are deleted from photos, so do not worry, bring back in minutes | Patrika News

Phone से डिलीट हो गई हैं फोटोज तो न हो परेशान, मिनटों में ऐसे लाएं वापस

locationनई दिल्लीPublished: Jun 23, 2018 02:52:46 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

अगर आप जानबूझ कर अपने फोन से फोटोज को डिलीट कर देते हैं और बाद में आपको इसका पछतावा होता है तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं।

recover

Phone से डिलीट हो गई हैं फोटोज तो न हो परेशान, मिनटों में ऐसे लाएं वापस

नई दिल्ली: अगर आपने अपने स्मार्टफोन में पुरानी तस्वीरों को संभाल कर रखा है। वहीं आपको यह डर बना होता है कि कहीं आपकी फोटोज गलती से डिलीट न हो जाए। कई बार तो ऐसा होता है कि आप जानबूझ कर भी अपनी तस्वीरों को डिलीट कर देते हैं और बाद में आपको इसका पछतावा होता है। ऐसे में अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपने डिलीट हुई फोटोज को वापस पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Samsung के इस स्मार्टफोन के आने के बाद नहीं खरीदेंगे दूसरा फोन, जानें क्या है वज़ह

डिलीट हुई फोटो को वापस पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए DiskDigger App आपकी मदद करेेगा।

यह भी पढ़ें

यहां आधी कीमत में मिल रहे हैं नए AC, जल्द खरीदें और घर को बनाएं हिल स्टेशन

कैसे काम करता है DiskDigger App
1. सबसे पहले आप फोन के प्ले स्टोर से DiskDigger App को डाउनलोड कर लें।

2. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसे आप ओपन करें और “Start Basic photo Scan” ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपके फोन में स्कैनिंग शुरू हो जाएगी जिसके बाद आपके फोन में फोटो की लिस्ट खुल जाएगी।

4. इसके बाद जिस फोटो को आप रिकवर करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें।
5. फोटो सलेक्ट करनेे के बाद आप रिकवर बटन पर क्लिक करें।

6. अब आपके सामनेे कुछ ऑप्शन्स दिखाई देेंगेे अब आप जहां पर भी फोटो को सेव करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें। बस इन आसान स्टेप्स के जरिए आप अपने डिलीट हुए फोटो को वापस पा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो