scriptअब सुखदयात्रा एप बताएगा नेशनल हाईवे का हाल, टोल फ्री नंबर 1033 डायल करने पर मिलेगी मदद | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

अब सुखदयात्रा एप बताएगा नेशनल हाईवे का हाल, टोल फ्री नंबर 1033 डायल करने पर मिलेगी मदद

2 Photos
6 years ago
1/2

राष्ट्रीय राजमार्गों का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अब बहुत ही काम का मोबाइल एप आ चुका है। ऐसे लोग अब किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर 1033 डायल कर मदद मांग सकते हैं। इस मोबाइल एप को सुखदयात्रा नाम से लाया गया है। इसके जरिए लोग सड़क और टोल प्लाजा पर देरी के बारे में तत्काल आधार पर सूचना प्राप्त कर सकते हैं। इस एप की शुरूआत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टोल फ्री नंबर-1033 और मोबाइल एप को जारी किया है। इसके पीछे विचार यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करना और दुर्घटनाओं में कमी लाना है।

2/2

सुखदयात्रा मोबाइल एप को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने डेवलप किया है। इससे राजमार्ग का प्रयोग करने वाले लोगों को सशक्त किया जा सकेगा। इस एप को गूगल प्ले स्टोर और आईओएस एप स्टोर पर फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि इस एप के जरिये यात्री किसी सड़क की गुणवत्ता या किसी सड़क दुर्घटना या राजमार्ग पर किसी तरह गड्ढे की जानकारी डाल सकेंगे। इससे यात्रियो को टोल प्लाजा पर लगने वाले समय, राजमार्ग पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मसलन पाइंट आफ इंटरेस्ट, हाईवे नेस्ट- नेस्ट मिनी की सूचना तत्काल मिल पाएगी। इस एप से फास्टैग टैग भी खरीदा जा सकेगा। टोल फ्री नंबर के जरिये प्रयोगकर्ता किसी आपात या गैर आपात स्थिति की सूचना दे सकेंगे। राजमार्ग से संबंधित कोई जानकारी दे सकेंगे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.