scriptबड़े काम आएंगे Instagram के ये 3 फीचर्स, लाइव वोटिंग से लेकर बैग्राउंड म्यूजिक तक सबकुछ | these three Instagram features will definately blow your mind | Patrika News

बड़े काम आएंगे Instagram के ये 3 फीचर्स, लाइव वोटिंग से लेकर बैग्राउंड म्यूजिक तक सबकुछ

Published: Jul 18, 2018 11:13:55 am

Submitted by:

Vineet Singh

Instagram ने अपने ऐप में कुछ नये फीचर्स को शामिल किया है जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे।

instagram new features

बड़े काम आएंगे Instagram के ये 3 फीचर्स, कर देंगे हर काम आसान

नई दिल्ली: काफी समय से Instagram अपने यूजर्स के लिए नये-नये फीचर्स लॉन्च कर रहा है, ये नये फीचर्स आज की जेनरेशन को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जो इस ऐप को चलाने के दौरान यूजर्स के बड़े काम आते हैं। इस फीचर्स में इंस्टाग्राम स्टोरीज, इंस्टाग्राम लाइव आदि शामिल है लेकिन इन फीचर्स के अलावा भी Instagraam ने अपने ऐप में कुछ नये फीचर्स को शामिल किया है जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। ये फीचर्स इतने कमाल के हैं कि इन्हें इस्तेमाल करने में आपको मज़ा आएगा।
इमोजी स्लाइडर्स

जब भी आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी बना रहे हों तब आप इसमें इमोजी भी ऐड कर सकते हैं, इसके लिए आपको ऊपर बाएं तरफ दिए गए कैमरा आईकन पर जाना होता है इसके बाद आप स्टोरी से रिलेटेड तसवीरें चुन सकते हैं, इसके बाद अब दाईं ओर से तीसरा इमोजी आइकन चुन सकते हैं और इसके बाद आप इसे स्वाइप अप करके इमोजी पैनल तक पहुंच सकते हैं। यहां पर इमोजी आइकन चुनने के बाद आप इसे टैप करके इसे अपनी स्टोरी में ऐड कर सकते हैं।
कंडक्ट पोल

इस फीचर की मदद से आप अपनी स्टोरी में पोल करवा सकते हैं, इसके लिए आपको इंस्टाग्राम के कैमरा आइकन को क्लिक करना होता है जिसके बाद आप अपनी पसंद की तस्वीर चुनकर दाईं ओर से दिए गए तीसरा आइकन को चुनकर या स्वाइप अप करके इमोजी आइकन को चुन सकते हैं। इसके बाद आप इमोजी आइकन में पोल ऑप्शन को चुनें। यहां पर आप अपना प्रश्न टाइप करके अपनी क्वेरी के साथ पोल को सिंक करके पोस्ट करें।
स्टोरी साउंडट्रैक

इंस्टाग्रम के इस फीचर आप अपनी फोटो या वीडियो स्टोरी में साउंड ऐड कर सकते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती। आपको सबसे पहले कैमरा आइकन पर क्लिक करना होता है इसके बाद आप अपनी पंसद की तस्वीर को चुने। इसके बाद दाईं ओर से दिए गए तीसरा आइकन को चुनकर या स्वाइप अप करके इमोजी आइकन को चुनें। यहां आपको ‘Music’ ऑप्शन मिलेगा जिसपर क्लिक करने के बाद आप अपने फोन से अपनी पसंद का गाना चुनकर इसे स्टोरी में ऐड कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो