ऐप वर्ल्ड

आपके मोबाइल की 2G, 3G नेट स्पीड को 4G में बदल देगा ये एप

यह एक ऎसा एप है आपके मोबाइल के 2जी तथा3जी इंटरनेट की गति को 4जी बदल सकता है

Oct 05, 2015 / 03:35 pm

Anil Kumar

Internet

नई दिल्ली। यदि आप अपने स्मार्टफोन 2जी या 3जी इंटरनेट यूज करते और उसकी कम स्पीड से परेशान है तो अब चिंता की कोई बात नहीं। क्योंकि हम आपको एक ऎसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं जो 2जी और 3जी की नेट स्पीड को 4जी में बदल देगा। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक एप डाउनलोड करना होगा। इस एप के जरिए आप वीडियो फाइलें डाउनलोड करने समेत किसी भी साइट से कोई भी फाइल (डॉक्यूमेंट, इमेजेज, ऑडियो आदि) बहुत ही तेज गति से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा यह एप आपके इंटरनेट का बिल भी आधे से ज्यादा कम कर देगा जो आपके लिए फायदेमंद होगा।



यह एप करेगा इंटरनेट की स्पीड को तेज
एडवांस्ड डाउनलोड मैनेजर एक ऎसा एप है जो आपके मोबाइल के इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड को बहुत ही तेज कर देगा। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहां इसे डाउनलोड किया जा सकता है। एडवांस्ड डाउनलोड मैनेजर एप में जाकर जो भी फाइल डाउनलोड करनी है, उसका यूआरएल पेस्ट कर दें। इसके बाद सारा काम यह एप अपने आप कर देगा। आप चाहे तो अपने फोन के ब्राऊजर से भी इसे ऑटो कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद यह एप उस यूआरएल को सेव कर लेता है। इसके बाद जब भी आप उस फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह मौजूदा इंटरनेट की स्पीड से कम से कम 4 गुणा अधिक गति से उस फाइल को डाउनलोड करना शुरू कर देता है।

Home / Gadgets / Apps / आपके मोबाइल की 2G, 3G नेट स्पीड को 4G में बदल देगा ये एप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.