scriptपेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का नहीं होगा कोई असर, Google का ये App बचाएगा पैसा | This Google app will help you for save petrol | Patrika News

पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का नहीं होगा कोई असर, Google का ये App बचाएगा पैसा

locationनई दिल्लीPublished: Jul 15, 2018 04:55:03 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप अपनेे पेट्रोल-डीजल का खर्च कम कर सकते हैं।

petrol

पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का नहीं होगा कोई असर, Google का ये App बचाएगा पैसा

नई दिल्ली: इस महंगाई के दौर में हर कोई चाहता है कि हमारे पेट्रोल-डीजल का खर्च कम हो। ऐसे में हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप अपनेे पेट्रोल-डीजल का खर्च कम कर सकते हैं। आज कल हर कोई एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करता है। इस मैप की मदद से हमें सबसे बेस्ट रूट का पता चलता है। साथ ही यह आपको उस रूट पर ट्राैफिक की जानकारी भी देता है। गूगल मैप पर आप सबसे शर्ट रूट की जानकारी से अपने समय और फ्यूल की बचत कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने फ्यूल की खर्च को कम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

महज 4,303 रुपये में मिल रहा है नया iPhone X, खरीद कर जल्द करें सपना पूरा

इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड और IOS दोनों यूज़र्स कर सकते हैं। बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से किसी भी दो लोकेशंस के बीच की दूरी पता कर सकते हैं।

1. इसके लिए आपको सबसेे पहले अपने स्मार्टफोन पर मौजूद गूगल मैप को ओपन करना होगा।
2. इसके बाद आप अपने स्टार्ट पॉइंट को रेड पिन से मार्क करें

3. अब आप मैप के बॉटम पर लोकेशन का नाम टैप कर दें।

4. इसके बाद पॉप-अप मेन्यू पर Measure distance को सिलेक्ट कर लें।
5. अब आपको मैप को ड्रैग करना होगा जिससे जिस पॉइंट को आप जोड़ना चाहते हैं उसमें ब्लैक सर्कल आने लगेगा।

6. इसके बाद आप ऐप में ऐड प्लस ऑप्शन की मदद से कई पॉइंट को जोड़ सकते हैं।
7. अब आपको सबसे नीचे दोनों पॉइंट्स के बीच में दूरी का डिस्टेंस दिखाई देगा।

इसी आसान तरीके से आप यह जान सकेंगे कि आपके लिए किस रास्ते से जाना फायदे का सौदा होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो