scriptTwitter sued in 4 countries for not paying bills | एलन मस्क की इस जिद के कारण ट्विटर मुश्किल में, 4 देशों में मुकदमें दर्ज | Patrika News

एलन मस्क की इस जिद के कारण ट्विटर मुश्किल में, 4 देशों में मुकदमें दर्ज

locationजयपुरPublished: Jul 04, 2023 06:36:12 am

Twitter Unpaid Bills : एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाले ट्विटर को लंदन, डबलिन, सिडनी और सिंगापुर में स्थित कार्यालयों के लिए सर्विस का भुगतान न करने पर मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है।

Twitter Unpaid Bills
Twitter Unpaid Bills

Twitter Unpaid Bills : एलन मस्क (Elon Musk) के स्वामित्व वाले ट्विटर को लंदन, डबलिन, सिडनी और सिंगापुर में स्थित कार्यालयों के लिए सर्विस का भुगतान न करने पर मुकदमे का सामना करना पड़ रहा है। द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी स्थित इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी फैसिलिटेट पिछले साल अक्टूबर में कथित बकाया भुगतान के लिए तीन बिजनेसों में 1 मिलियन डॉलर से अधिक भुगतान की मांग कर रही है, जब एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.