scriptVodafone का नया आॅफर! अापकी फेवरेट एप चलाने के लिए दे रही अनलिमिटेड डेटा | Vodafone pass scheme with unlimited data for apps access | Patrika News

Vodafone का नया आॅफर! अापकी फेवरेट एप चलाने के लिए दे रही अनलिमिटेड डेटा

Published: Oct 23, 2017 12:32:03 pm

Submitted by:

Anil Kumar

इस ऑफर में यूजर्स अपने फेवरेट एप्स जैसे यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, स्पॉटीफाइ एप्स चला सकते हैं

vodafone pass scheme

vodafone pass scheme

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर में यूजर्स अपने फेवरेट एप्स जैसे यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, स्पॉटीफाइ एप्स को बिना किसी लिमेट के यूज कर सकते हैं। यह कंपनी इन एप्स के यूज के लिए यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा दे रही है। इसके लिए कंपनी पास स्कीम लेकर आई है। वोडाफोन की यह नई सर्विस नवंबर तक शुरू की जा रही है।

 

क्या है वोडाफोन पास स्कीम
वोडाफोन ने अपनी इस नई सर्विस के लिए पास स्कीम शुरू की है। कंपनी की तरफ से अपने यूजर्स को 4 पास उपलब्ध कराए जाएंगे जिसमें अलग-अलग एप्स होंगे। यूजर को अपनी जरूरत के हिसाब से ये पास खरीदने होंगे। इसके अलावा वोडाफोन अन्य कई कंपनियों से भी बात कर रही है जिससे पास में और ज्यादा एप्स को भी शामिल किया जा सके। यूजर्स वोडाफोन के ये चारों पास खरीदने के लिए 15 यूरो यानी करीब 1100 रुपए खर्च करने होंगे। अपनी जरूरत के अनुसार यूजर्स इन पास को वोडाफोन वेबसाइट या एप के जरिए हर महीने ऑन-ऑफ कर सकते हैं।

मिलेंगे ये पास-

वीडियो पास
इसको 9 यूरो यानी करीब 690 रुपए प्रति महीने के हिसाब से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन वीडियो, यूट्यूब, टीवी प्लेयर, वीवो और My5 एप्स यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा। इसके जरिए आप टीवी, मूवी, वीडियो कंटेंट आदि देख सकते हैं।

म्यूजिक पास
इसकी कीमत 5 यूरो यानी करीब 380 रुपए होगी। इसमें स्पॉटीफाई, टीडल, एप्पल म्यूजिक, नैपस्टर, डीजर, साउंड क्लाउड, अमेजन म्यूजिक एप्स यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा।

सोशल पास
इसकी कीमत 5 यूरो यानी करीब 380 रुपए है तथा इसमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, पिनट्रेस्ट एप्स यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

चैट पास
इसकी कीमत 3 यूरो यानी करीब 230 रुपए है और इसमें आपको व्हाट्सएप, वाइबर और फेसबुक मैसेंजर एप्स यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो