ऐप वर्ल्ड

1 जनवरी से इन डिवाइसेज पर काम नहीं करेगा Whatsapp

अगर आप चाहते आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते रहें तो आपको ऐंड्रॉयड 4.0 ओएस या उससे ऊपर के वर्जन पर अपग्रेड करना होगा।

नई दिल्लीDec 31, 2018 / 04:33 pm

Pratima Tripathi

1 जनवरी से इन डिवाइसेज पर काम नहीं करेगा Whatsapp

नई दिल्ली: आज की तारीख में इंसान सोकर उठने के बाद सबसे पहले WhatsApp चेक करता है, लेकिन अगर किसी दिन ऐसा हो कि आपकी जिंदगी से whatsapp चला जाए तो ???सोचकर ही अजीब लगता है, लेकिन ये सच होने वाला है। दरअसल 1 जनवरी 2019 से कुछ डिवाइसेज पर whatsapp काम नहीं करेगा। वॉट्सऐप ने बीते कुछ सालों में अपने ऐप को काफी अपडेट किया है और कुछ अपडेट्स काफी अडवांस कैटगरी के हैं जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले डिवाइसेज को सपॉर्ट नहीं करते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं वो कौन से फोन हैं जिनपर 1 जनवरी 2019 से whatsapp काम नहीं करेगा।
31 दिसम्बर 2018 के बाद से वॉट्सऐप नोकिया एस40 सीरीज के फोन्स पर भी काम नहीं करेगा।
वॉट्सऐप में आने वाले रेग्युलर अपडेट्स के चलते कई ओएस ने इसे सपॉर्ट करना बंद कर दिया था। आइफोन 3जीएस/आईओएस 6, नोकिया सिम्बायन एस60 जैसे फोन्स में ये ऐप अब काम नहीं करेगा।
नोकिया एस40 सीरीज के डिवाइसेज में भी अब वॉट्सऐप बंद होने वाला है।
अगर आप चाहते आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते रहें तो आपको ऐंड्रॉयड 4.0 ओएस या उससे ऊपर के वर्जन पर अपग्रेड करना होगा। इसके साथ ही आप आईओएस 8 या फिर उसके ऊपर के वर्जन पर भी अपग्रेड कर सकते हैं। बात अगर विंडोज फोन की करें यहां आपको विंडोज 8.1 या उससे ऊपर के वर्जन पर अपग्रेड करना होगा।

Home / Gadgets / Apps / 1 जनवरी से इन डिवाइसेज पर काम नहीं करेगा Whatsapp

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.