script

बिना खर्च किए इन Apps की मदद से घर बैठे कमा सकते हैं हज़ारों

locationनई दिल्लीPublished: Sep 15, 2018 01:20:58 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

आप अपने स्मार्टफोन के जरिए घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं।

money

बिना खर्च किए इन Apps की मदद से घर बैठे कमा सकते हैं हज़ारों

नई दिल्ली: आज स्मार्टफोन के जरिए हम अपना अधिकतर काम बड़ी आसानी से कर लेते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या हम इस डिवाइस से पैसा भी कमा सकते हैं। जी हां, आप अपने स्मार्टफोन के जरिए घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए बस आपको एक स्मार्टफोन की जरूरत होगी। आइए जानते हैं कैसे आप बिना निवेश किए ही हजारों रुपये कमा सकते हैं।
Make My Trip

यह एक भारतीय ऑनलाइन ट्रैवल वेबसाइट है। अगर आपका कोई दोस्त कहीं घूमने जा रहा हो तो आप उसे इस ट्रैवल कंपनी के लिए रेफर करते हैं। इसके लिए आप 600 रुपये तक कमा सकते हैं। वहीं, अगर आपके द्वारा रेफर किया गया व्यक्ति इस कंपनी के सेवाओं का इस्तेमाल करता है तो आपको 800 रुपये तक मिल सकते हैं। इस तरह आप इस कंपनी से अधिकतम 7000 रुपये तक कमा सकते हैं।
Google Pay

गूगल तेज एेप अब गूगल पे के नाम से जाना जाता है। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत की बात करें तो इसके जरिए किए गए हर ट्रांजेक्शन में यूजर्स को रिवॉर्ड मिलते हैं। मतलब अगर यूजर इस ऐप की मदद से किसी को पैसे भेजता है या उसके अकाउंट में पैसे आते हैं तो उसे 51 रुपये का कैशबैक मिलता है। पैसे ट्रांजेक्शन के अलावा भी इस ऐप से आप इनाम जीत सकते हैं।
Uber Dost

कैब प्रोवाइड कराने वाली कंपनी Uber के जरिए भी आप पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको UberDost ऐप का इस्तेमाल करना होगा। यहां भी आपको इस कपनी की सर्विस यूज करने के लिए लोगों को रेफर करना होगा। अगर आपके द्वारा रेफरल किया गया व्यक्ति Uber के साथ बतौर पार्टनर साइन अप करता है और 120 दिनों के अंदर 10 ट्रिप पूरी करता है, तो कंपनी की तरफ से आपको इसके लिए 150 रुपए मिलेंगे। इसके अलावा आपको अगली 3 राइड के लिए 50 से 75 रुपए तक का डिस्काउंट भी मिलेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो