मोबाइल

भारत में मिलने वाले 5 बेस्ट नॉइज कैंसलिंग हेडफोन्स, जिसका म्यूजिक एक्सपीरिएंस है शानदार

भारत में कई कंपनी नॉइनस कैंसिलेशन फीचर से लैस हेडफोन बना रही हैं
इन हेडफोन्स की कीमत 25000 रुपये से ज्यादा है

Oct 13, 2020 / 03:47 pm

Pratibha Tripathi

Noise Canceling Headphones in India

नई दिल्ली। आजके समय में मोबाइल लोगों की एक बड़ी आवश्यकता बन चुकी है। उसी तरह से हेडफोन भी लोगों की जरूरत का एक साधन बन चुका है। अक्सर हम ऐसे हेडफोन को लेना पसंद करते है जो कानों के लिए कंमफर्टेबल हो, साथ ही हमें शानदार साउंड क्वालिटी देता हो। ऐसे में हेडफोन का सबसे बेहतरीन फीचर का हेडफोन भारत में पेश किया जा रहा है जो नॉइस कैंसिलेशन फीचर से लैस है। यदि आप भी हेडफोन को खरीदने का विचार बना रहे है तो ट्रैविलंग के दौरान म्यूजिक सुनने या फिल्म देखने के लिए नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन्स से बेहतर कुछ नही है। यह हेडफोन बाहर होने वाले शोर को खत्म कर देते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को शानदार साउंड क्वालिटी देता है। भारत में नॉइस कैंसिलेशन वाले हेडफोन Sony और Bose ये दो कंपनियां बनाती हैं।

सोनी कंपनी का बना Shure AONIC 50 इन दिनों बाजार में सबसे बढ़िया नॉइस कैंसिलेशन वाले हेडफोन में से एक है इस हेडफोन में साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है। जो हर किसी की पहली पसंद बनी हुई है। यह फिंगरटिप टच से कंट्रोल किया जा सकता है।इसमें नॉइस कैंसिलेशन के लिए एन्वायर मोड दिया गया है। भारत में इसकी शुरूआती कीमत 34, 999 रुपये है।

Sony हाईली रेप्यूटेड नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन है। सोनी का यह दूसरा WH-1000XM4 भारत में सबसे बेहतरीन नॉइस कैंसिलेशन हेडफोन में से एक है। इसकी साउंड क्वालिटी अच्छा परफॉर्मेंस देती हैं। इस बढ़िया परफॉर्मेंस वाले हेडफोन की भारत में कीमत 29,990 रुपये है।

Bose Noise Cancelling Headphones 700 आज के समय में सबकी पहली पसंद बना हुआ है।इसका ऑडियो परफॉर्मेंस शानदार है। इसकी कीमत 34,500 रुपये है।

Sennheiser Momentum 3 Wirelessयह हेडफोन भले ही कीमत में अन्य के मुकाबले ज्यादा है लेकिन इसमें दिए गए फीचर्स भी काफी ज्यादा है। Sennheiser के इस हेडफोन में ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ ऑटो ऑन/ऑफ, स्मार्ट पॉज, तीन ANC मोड्स, ऐमजॉन अलेक्सा, सीरी व गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन और सिंक विथ Sennheiser Smart Control ऐप जैसे फीचर मिलेंगे। इस हेडफोन कीमत 34,990 रुपये है।
Sony WH-XB900N यह हेडफोन अन्य के मुकाबले काफी कम दाम पर मिलने वाला बेस्ट नॉइज कैंसलिंग हेडफोन्स है। सोनी के इस हेडफोन की डिजाइन शानदार होने के साथ इसके कई फीचर भी बेहद शानदार दिए गए हैं। यदि आप सबसे कम दाम वाला नॉइज कैंसलिंग हेडफोन खरीदना चाह रहे हैं, तो Sony WH-XB900N बेस्ट ऑप्शन रहेगा। इस हेडफोन की कीमत 16,990 रुपये है।

Home / Gadgets / Mobile / भारत में मिलने वाले 5 बेस्ट नॉइज कैंसलिंग हेडफोन्स, जिसका म्यूजिक एक्सपीरिएंस है शानदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.