scriptये साल रहा 68 मेगापिक्सल कैमरे वाले Smartphones के नाम, इन कंपनियों ने मारी एंट्री | 68MP smartphone become dominent in market | Patrika News
मोबाइल

ये साल रहा 68 मेगापिक्सल कैमरे वाले Smartphones के नाम, इन कंपनियों ने मारी एंट्री

Year Ender 2019: इस साल 68-मेगापिक्सल और 108-मेगापिक्सल वाले Smartphones हुए लॉन्च
फोन में 5,260mAh की बैटरी मौजूद

Dec 23, 2019 / 04:39 pm

Pratima Tripathi

68 MP smartphone become dominent in market
नई दिल्ली: साल 2019 खत्म होने जा रहा है और ऐसे में ये साल गैजेट्स के लिए कितना खास रहा है आज हम आपको बताएंगे। इस साल कई शानदार स्मार्टफोन्स और स्मार्ट गैजेट्स पेश किए गए हैं, जिससे की आप खुद को इस भाग-दौड़ की दुनिया में एक कदम आगे रख सकें। यही वजह है कि फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए 64 मेगापिक्सल से लेकर 108 मेगापिक्सल तक के स्मार्टफोन पेश किए गए हैं, जिससे की आप अपने हैंडसेट को ही कैमरा बना सकें और आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा सकें।
redmi_note_eeeeetttpro_.jpg

64 मेगापिक्सल वाला Redmi Note 8 Pro

ये कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला smartphone है। इसके रियर में चार रियर कैमरे हैं जिनमें पहला 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा व चौथा 2-2 मेगापिक्सल वाले कैमरे हैं। वहीं सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो G90T प्रोसेसर का इस्तेमाल है और एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MIUI 10 पर काम करता है। फोन में 8 जीबी रैम है और कूलिंग के लिए लिक्विड कूलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को खास करके गेंम खेलने के लिए तैयार किया गया है। पावर के लिए 4500mAh की बैटरी दी गयी है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा।

realme_xtwo_pro.jpg

64 मेगापिक्सल वाला realme x2 Pro

रियलमी का ये पहला हैंडसेट है जिसे कंपनी 64 मेगापिक्सल के साथ उतारा गया है। Realme X2 Pro के 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गयी है। इस फोन में 6.5-इंच की FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले है और ऑक्टा-कोर Snapdragon 855+ SoC का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए रियर में क्वॉड-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला Samsung GW1 सेंसर के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 20x hybrid zoom सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल, तीसरा wide-angle लेंस 8 मेगापिक्सल और चौथा माइक्रो लेंस कैमरा है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4,000mAh की बैटरी है, जो 50W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

earnn.jpg

64 मेगापिक्सल वाला Realme X2

रियलमी एक्स2 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। इसमें 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और ये एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है। हैंडसेट के रियर में चार कैमरे हैं जिनमें पहला अपर्चर f/1.8 के साथ 64 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल, तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा दिया गया है। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000mAh की बैटरी दी गयी है जो 30वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खबर है कि रियलमी भी 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है और साल 2020 में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

mi_note_10_penta_camera_setup_twitter_xiaomi_1572845332288.jpg

108 मेगापिक्सल वाला Mi Note 10

Mi Note 10 को ग्लोबल बाजार में 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उतारा गया है, जिसकी कीमत 549 यूरो (43,200 रुपये) रखी गयी है। माना जा रहा है कि भारत में इस स्मार्टफोन को नए साल पर पेश किया जाएगा। Mi Note 10 में 6.47 इंच का कर्व्ड फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता हैं। फोन को ग्लेशियक व्हाइट, ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है।फोन में पावर के लिए 5,260mAh की बैटरी दी गई है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। Mi Note 10 के रियर में चार कैमरे हैं। इसमें पहला 108 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जो 10X हाईब्रिड जूम के साथ है, तीसरा डेप्थ इफेक्ट के साथ 12 मेगापिक्सल और चौथा 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, पांचवां 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Home / Gadgets / Mobile / ये साल रहा 68 मेगापिक्सल कैमरे वाले Smartphones के नाम, इन कंपनियों ने मारी एंट्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो