scriptAmazon पर निकली बड़ी सेल, सस्ते में मिल रहे सैमसंग स्मार्टफोन्स | Amazon India online sale for samsung smartphones | Patrika News

Amazon पर निकली बड़ी सेल, सस्ते में मिल रहे सैमसंग स्मार्टफोन्स

Published: Mar 21, 2018 04:52:53 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सैमसंग स्मार्टफोन्स के लिए Amazon इंडिया ने बड़ी सेल निकाली है जो ग्राहकों के लिए फायदेमंद है

Amazon Samsung Carnivall sale

अमेजन इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर आॅनलाइन सेल आयोजित जिसका नाम सैमसंग कार्निवल रखा गया है। इस सेल में स्मार्टफोन्स, टीवी, होम एप्लायंसेज और स्टोरेज डिवाइस पर काफी आकर्षक डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। इस सेल का आयोजन 24 मार्च तक जारी रहेगा। इस आॅनलाइन सेल में Galaxy A, Galaxy J और Galaxy On series समेेत गैलेक्सी नोट जैसे मॉडल्स भी मौजूद हैं। इस सेल में ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI के साथ ही 8,000 रुपये तक अमेजन पे कैशबैक का भी फायदा दिया जा रहा है।

 

Amazon की सेल के तहत Samsung Galaxy A8+ 32,990 रुपये की जगह 28,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें इस फोन पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। Galaxy On7 Prime 32GB को 12,990 रुपये की बजाए 9,490 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस सेल में Galaxy On7 Pro को 9,490 रुपये की जगह 6,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी तरह Galaxy On5 Pro को 7,990 रुपये की जगह 6,490 रुपये में बेचा जा रहा है।

 

Xiaomi ने शुरू किया मोबाइल एक्सचेंज प्रोग्राम, मिल रहे हैं ये खास ऑफर्स

 

इस सेल में Galaxy On7 Prime को 1,500 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद 11,490 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन की वास्तविक कीमत 14,990 रुपये है। इसी तरह इच्छुक ग्राहक 67,900 रुपये की कीमत वाले Galaxy Note 8 को 8,000 रुपये के अमेजन पे कैशबैक के साथ 59,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

 

Jio लेकर आई ये खास डिवाइस, महज 7 सेकेंड में डाउलोड करती है पूरी मूवी

 

इसके साथ ही पॉपुलर मिड रेंज स्मार्टफोन Galaxy J7 Prime 15,300 रुपये की जगह 13,900 रुपये, 23,300 रुपये वाले Galaxy J7 Pro को 18,900 रुपये में और Galaxy J7 Max को 19,150 रुपये की जगह 14,900 रुपये में बेचा जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी जे सीरीज मॉडल्स पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन में लाया गया है। इसी तरह Galaxy J7 Nxt और Galaxy C7 Pro को क्रमश: 11,900 रुपये और 24,900 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो