scriptअब नहीं पड़ेगी चार्जर की जरूरत, एक फोन से दूसरे फोन को कर सकेंगे चार्ज | Apple filed patent application for Inductive charging | Patrika News

अब नहीं पड़ेगी चार्जर की जरूरत, एक फोन से दूसरे फोन को कर सकेंगे चार्ज

locationनई दिल्लीPublished: Jul 28, 2018 01:22:01 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

आने वाले दिनों में आप बिना चार्जर के अपना फोन चार्ज कर सकेंगे। सुनने में जरा अजीब है, लेकिन सच यही है।

iphone

नई दिल्ली: आने वाले दिनों में आप बिना चार्जर के अपना फोन चार्ज कर सकेंगे। सुनने में जरा अजीब है, लेकिन सच यही है क्योंकि Apple ने एक ऐसा पेटेंट जारी किया है, जिसकी मदद से आप अपने iPhone को दूसरे के Mac-book या फिर किसी दूसरे iPhone से चार्ज कर सकते हैं। यानि वायरलेस तरीके से अपने फोन को पूरी तरह से चार्ज कर सकेंगे।

इतना ही नहीं इसके आने के बाद आप एक नहीं बल्कि कई डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकेंगे। दरअसल, Apple ने इस महीने 26 जुलाई को यूएस पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में इस पेटेंट को पेश किया है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो